हेमंत शर्मा, रायपुर. रायपुर एयरपोर्ट पर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत कॉमन सेंटर शुरू हुआ. इस अवसर पर सीएसी के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी के साथ एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय भी मौजूद थे. सर्विस सेंटर में नागरिक सेवाओ पासपोर्ट आवेदन, पैन कार्ड आवेदन, श्रमिक पंजीकरण, सरकार कल्याण योजना आवेदन, खाद्य लाइसेंस, ऑनलाइन बिजली भुगतान और ऑनलाइन पेंशन बीमा सहित 250 प्रकार की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

सीएसी के सीईओ डॉ दिनेश त्यागी ने बताया कि डिजिटल सेवा सेंटर सारे देश में शुरू किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को अपनी घर के पास ही सारी सेवाएं मिल सके. एयरपोर्ट पर कॉमन सर्विस सेंटर इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले लोगों को सर्विस दे सकें. देश मे पहला कॉमन सर्विस सेंटर रायपुर एयरपोर्ट पर लगाया गया है. रायपुर एयरपोर्ट ने भी हमारी काफी मदद की है. इसके बाद रांची एयरपोर्ट में सर्विस सेंटर तैयार है. इस महीने के अंत में वह भी चालू हो जाएगा.

डॉ. त्यागी ने बताया कि भारत सरकार ने कहा है कि इन सेंटर के लगने के बाद बाकी बड़े एयरपोर्ट पर सेंटर लगाना है. इसमे सर्विस बहुत है. किसी को अकॉउंट से पैसा निकालना है वो कर सकता है. इसमें एयर टिकट भी बुक हो सकती है.

हमेशा नंबर वन रहा है रायपुर एयरपोर्ट

राकेश सहाय ने सर्विस सेंटर शुरू होने पर खुशी जताते हुए कहा कि रायपुर एयरपोर्ट हमेशा नंबर वन रहा है. यह सीएसी सेंटर खोलने में भी दुनिया मे हम नंबर वन है. साल में बीस लाख यात्री यहां से आते-जाते हैं, और 1200 से 1300 लोग यहां काम करते हैं, तो उनके लिए भी यह सेंटर सुविधाजनक होगा. पहले उन्हें दूसरे सेंटर पर जाना पड़ता था. अब वह छोटे काम के लिए इस सेंटर पर आ सकते हैं. यात्रियों के लिए यह काफी यूजफुल होगा, जो यात्रियों को रिसीव करने आते है उनके लिए भी यह सर्विस काफी अच्छा होगा.