रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है. एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है.लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हादसे में 2 पायलट की मौत हो गई है. मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि सामान्य उड़ानें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रहेंगे जारी.

हवाईअड्डा निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य उड़ान संचालन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य का हेलीकॉप्टर आज रात करीब 9.10 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. प्रारंभिक संकेत दुर्घटना के कारण के रूप में तकनीकी खराबी का सुझाव देते हैं.

दुर्घटना के बाद कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की दुर्भाग्य से मौत हो गई. सटीक कारण का पता लगाने के लिए डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. अधिकारियों को शोक संतप्त परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराने का आदेश दिया है.