रायपुर। राजधानी रायपुर के होनहार छात्र अमन चौधरी का डिजाइन राजस्थान के जयपुर रेलवे स्टेशन के रिडिजाइनिंग के लिए चुन लिया गया है. प्रतियोगिता में 14 यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें निम्स स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग, राजस्थान के छात्र अमन के डिजाइन को पहला स्थान मिला है.

रेलवे स्टेशन के रिडिजाइनिंग के लिए प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर रेलवे स्टेशन के साथ एनकोड संस्था द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. 11 जनवरी को जयपुर के जवाहर कला केंद्र में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी यूनिवर्सिटी की टीमों ने अपने-अपने मॉडल का प्रदर्शन किया, जिसमें निम्स की ओर से चार छात्रों की टीम ने हिस्सा लिया, इसमें अमन चौधरी के साथ राहुल शर्मा, ललित प्रजापत, श्रृष्टि शर्मा शामिल थे. टीम ने 40 घंटे में मॉडल तैयार कर पहला स्थान हासिल किया.

निम्स के प्राचार्य अभिनव चतुर्वेदी ने छात्रों की टीम को लगातार 40 घंटे मेहनत कर सफल मॉडल बनाए जाने पर बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस गति से मॉडल तैयार किया गया है, उसी तरह से रेलवे स्टेशन के रिडिजाइनिंग के कार्य को भी अंजाम दिया जाएगा.

 

बता दें कि निम्स स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग के छात्र अमन चौधरी रायपुर स्थित निजी इलेक्ट्रानिक चैनल में सीनियर वीडियो जर्नलिस्ट अजय चौधरी के पुत्र हैं. अमन चौधरी निम्स स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग, राजस्थान में बी आर्क के अंतिम वर्ष के छात्र हैं. पढ़ाई में मेधावी अमन ने लगातार छह सेमेस्टर में प्रथम स्थान पर रहे हैं.