रायपुर। बनारस में आयोजित ‘रस बनारस’ नामक अंतरराष्ट्रीय डांस फ़ेस्टिवल 2021 में रायपुर की अंजली शर्मा ने उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ का परचम लहराया है. अंजली को सिनीयर केटेगरी में सोलो कत्थक डान्स के लिए “सर्वोत्तम कलायन सम्मान” से सम्मानित किया गया.
इस फेस्टिवल में देश भर की प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम कृष्णा प्रिया कथक केंद्र द्वारा अस्सी घाट में सुबहे बनारस मंच के सहयोग से आयोजित किया गया था.
उल्लेखनीय है कि अंजली शर्मा को इसी वर्ष मिस ब्यूटी आईकन ऑफ इंडिया का ख़िताब प्राप्त हुआ था. कत्थक के लिए उसे देश के अनेक हिस्सों से अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं. अंजली अभी कुशाभाऊ ठाकरे पत्रिकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा हैं. वे कार्टूनिस्ट त्र्यम्बक शर्मा की बेटी हैं.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक