हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के अशोका सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के खिलाफ अवैध वसूली, धोखाधड़ी और इलाज में लापरवाही को लेकर सिविल लाइन थाने में शिकायत हुई है. दंपत्ति का आरोप है कि आईवीएफ फर्टिलिटी पद्धति से खुद का बच्चा देने के नाम पर उनसे 6 लाख रुपए वसूल लिए गए. इसके बाद भी उनका बच्चा नहीं हुआ. इलाज के दौरान महिला गर्भवति जरूर हुई, लेकिन इलाज में लापरवाही के चलते महिला के तीन बच्चों की गर्भ में ही मौत हो गई. अब दंपत्ति पुलिस की शरण में पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहा है. शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है.

जानकारी के मुताबिक सरगुजा निवासी संजय कुमार सोनी और पत्नी रेखा सोनी की शादी के 9 साल बाद भी कोई बच्चा नहीं हुआ था.  दंपत्ति बच्चा गोद लेना चाहते थे. कुम्हारी की फैक्ट्री में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात गायनेकोलॉजिस्ट सोनल नायक से हुई. सोनल ने दंपत्ति को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉ. सुरेश कुमार के पास जाने की सलाह दी और कहा कि वहां समस्या का निराकरण हो जाएगा. जून 2019 में अस्पताल प्रबंधन ने दंपत्ति को खुद का बच्चा हो जाने की बात कहते हुए अपने झांसे में ले लिया. तब से इलाज चल रहा था.

सिविल लाइन एसआई मनीष वाजपेयी के मुताबिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने दंपत्ति को 80 हजार रुपए में आईवीएफ फर्टिलिटी के जरिए इलाज होने और स्वयं का बच्चा मिल जाने की बात कही. इलाज के लिए राजी होने पर प्रबंधन ने दंपत्ति से 20 हजार रुपए एडवांस जमा करा लिया गया. फिर डेढ़ लाख रुपए के पैकेज में एक और बढ़िया पद्धति से 90 प्रतिशत गारंटी के साथ बच्चा मिलने की बात कही. जिसके बाद दंपत्ति ने डेढ़ लाख रुपए जमा कर दिया और उन्हें एक महीने अस्पताल में रखा गया. इलाज के दौरान महिला को काफी ब्लीडिंग हुई.

अशोका अस्पताल में इलाज के दौरान तीन बच्चे महिला के गर्भ में थे. एक बच्चे का पहले गर्भपात करवाया गया, वो बच्चा पेट में ही मर गया, फिर दो बच्चे को छह महीने बाद गर्भपात कराने की बात कही गई, लेकिन वो दोनों बच्चों का भी छह दिन बाद गर्भपात हो गया. इस तरह एक-एक कर तीनों बच्चों की मौत हो गई. दंपत्ति का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बच्चों की मौत हुई है. उनसे इलाज के एवज में धीरे-धीरे 6 लाख रुपए ऐंठ लिए गए. पैसे देने के बाद भी उनको बच्चा नहीं मिला. बल्कि महिला को पहले जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, वो अभी भी बनी हुई है.

इस मामले की जांच कर रहे सिविल लाइन एसआई मनीष वाजपेयी का कहना है कि दंपत्ति की शिकायत पर मामले में की जांच की जा रही है. पहले महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. उसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.