शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के एक ऑटोमोबाइल डीलर के साथ एक्सिस बैंक में धोखाधड़ी हुई है. ऑटोमोबाइल डीलर कंपनी का कर्मचारी एक्सिस बैंक के सुंदर नगर ब्रांच में 2 लाख रुपए जमा करने गया था. जब कर्मचारी बैंक में पैसा जमा करके वापस आ गया, तब बैंक मैनेजर ने फोन कर कहा कि 50 हजार रुपए कम है. जबकि कर्मचारी के पास 2 लाख रुपए पूरे नगदी जमा करने की पर्ची है.
डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि कैलाश देवांगन ने लिखित शिकायत दी गई है कि आज दोपहर 12 बजे के आस-पास अपने कर्मचारी के हाथों 2 लाख रुपए एक्सिस बैंक के सुंदर नगर ब्रांच में जमा कराया था. शिकायतकर्ता के कर्मचारी के पास 2 लाख रुपए जमा करने की रिसीविंग पर्ची भी मौजूद है. उसके बाद 3 बजे बैंक मैनेजर ने कैलाश देवांगन के पास फोन किया और कहा कि जमा किए गए रुपए में 50 हजार रुपए कम है. जिसके शिकायत इन्होंने डीडी नगर थाना में की है. इस मामले जांच कर कार्रवाई की जाएगी.