प्रतीक चौहान. रायपुर. डागा कॉलेज से बीरगांव अपने घर जाने के लिए निकली 19 वर्षीय युवती ने गलत तरफ ले जा रहे ऑटो से छलांग लगा दी. जिसके बाद बीच रास्ते में हंगामा होता रहा, इसके बाद आटो चालक के खिलाफ गंज थाने में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.
गंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती डागा कॉलेज के पास से बीरगांव जाने के लिए आटो में बैठी थी. आटो में पहले से एक सवारी मौजूद थी, जिसे छोड़ने के लिए वो खालसा स्कूल की तरफ मुड़ा.
वही रास्ते में आटो से छलांग लगा दी, प्रार्थिया को ये लगा कि आटो चालक उसे गलत रास्ते में ले जा रहा है. इसी बीच पुनः आटो चालक मुड़कर युवती के पास पहुंचा और छलांग लगाने की वजह पूछी. इसी बीच रास्ते में युवती और आटो चालक के बीच बहस देखेत हुए भीड़ एकत्र हो गई और तमाम आटो चालक भी वहां पहुंच गए.
जिसके बाद वे उसे सकुशल थाने लेकर पहुंचे, जहां युवती ने आरोपी आटो चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 342 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है.