शिवम मिश्रा,रायपुर। बीजेपी नेता व प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने फेसबुक पोस्ट के जरिए महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे के खिलाफ कोरोना के नाम पर लाखों का बिल आहरित करने का आरोप लगाते हुए टिप्पणी की है. इस मामले में आज महापौर और सभापति ने रायपुर एसएसपी अजय यादव से मुलाकात कर गौरीशंकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एसएसपी ने मामले की जांच सीएसपी से कराने और बाद में एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.

अपने फेसबुक पोस्ट में गौरीशंकर श्रीवास ने लिखा है कि सेनेटाइजर छिड़काव के नाम पर महाचोर लोगों ने करोड़ों रूपए फूंका, इसका नतीजा आज सब भुगत रहे हैं. इसमें पानी ज्यादा और सेनेटाइजर नाम मात्र का था. इस खेल में सभापति भी कहाँ पीछे रहने वाले थे इस पानी छिड़काव में अपने घर के बस (शारदा ट्रेव्लस) को लगाकर लाखों रूपए का बिल आहरित किया गया ? कोरोना तो जैसे महाचौरों के लिए अवसर बनकर आया है. मिट्टी को ब्लीचिंग पाउडर के नाम से प्रति बोरा 500 रूपये में खरीदा गया. ये वक्त की मार ही तो है. मिट्टी खरीदने वाले कमीशनखोर अधिकारी जान बचाने भागे भागे फिर रहे है. 

कोर्ट में पेंडिंग हैं 4-5 मामले

शिकायत के बाद महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि सभापति के खिलाफ अपने फेसबुक पोस्ट में गौरीशंकर श्रीवास ने अनाप-शनाप व्यक्तिगत टिप्पणी की है. जबकि गौरीशंकर के ऊपर पहले से ही 4-5 मामले कोर्ट में पेंडिंग पड़े हैं. एक मामले में गौरीशंकर ने किसी महिला थाना प्रभारी से बदतमीजी भी की थी. जिसके बाद उसने माफी भी मांगा था. इस तरीके की टीका-टिप्पणी कर बयानबाजी करना और बिना सोचे समझे कोई बात कह देना निराधार और गलत है. इसी मामले को लेकर आज एसएसपी के पास शिकायत करने आए थे. इसकी शिकायत ऊपर तक लेकर जाएंगे और कठोर से कठोर कार्रवाई करवाएंगे.

छुटभैया नेता नामचीन लोगों को कर रहे बदनाम

सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि शहर के छुटभैया नेता राजनीति के नामचीन और सक्रिय लोगों के खिलाफ लगातार टीका-टिप्पणी कर बदनाम रहे हैं. जो कि सर्वथा गलत है. अगर प्रमाणित तौर पर तथ्यात्मक चीजें हैं, तो आप उन चीजों को सामने लाइये. दुर्भावना वश किसी के ऊपर इस प्रकार के आरोप लगाना सस्ती लोकप्रियता को प्रमाणित करती है. जिस दल के लोग होते है, उसी दल की छवि खराब करते हैं. गौरीशंकर श्रीवास शुरू से विवादित चीजें करते रहे हैं. उन्होंने धारा 144 का भी लगातार उल्लंघन किया है. ऐसे लोगों के खिलाफ मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए.

सीएसपी को सौंपेंगे जांच का जिम्मा

इस संबंध में एसएसपी अजय यादव ने बताया कि महापौर और सभापति ने गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ शिकायत की है कि उसने अपने फेसबुक में अनर्गल टिप्पणी की है. प्रथम दृष्टया यह व्यक्तिगत आरोप लग रहा है. प्रकरण गंभीर किस्म का दर्शित हो रहा है. मामले की जांच की जिम्मेदारी सीएसपी को सौंपा जाएगा. साथ ही जांच के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी.

कार्रवाई के लिए हूं तैयार- गौरीशंकर

यह टिप्पणी यही नहीं रूका, जब महापौर और सभापति ने एसएसपी से इसकी शिकायत की, तो बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इसे बकायदा अपने फेसबुक में पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि आप दोनों ने शिकायत करने के लिए कीमती समय निकाला है उसके लिए धन्यवाद. इतना समय कोरोना से निपटने के लिए निकाला होता, तो मुझे और खुशी होती. सच बोलने पर जो भी विधिसम्मत कार्रवाई होगी उसके लिए तैयार हूं.