रायपुर. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की रायपुर शाखा ने नव कृत भूमि का भूमि पूजन गुरुवार शाम को देवाशीष मित्रा के हाथों से किया गया. शाखा के अध्यक्ष अमिताभ दुबे और उपाध्यक्ष रवि ग्वालानी ने बताया कि पूरे देश में 150 से ज्यादा शाखाएं हैं और उन सारी शाखाओं में सबसे बड़ी जमीन रायपुर ने क्रय की है. इंस्टीट्यूट के वर्तमान में 3.5 लाख से ज्यादा सदस्य हैं और 8 लाख से ज्यादा बच्चे जो CA की पढ़ाई कर रहे हैं.

इस बिल्डिंग के बन जाने के बाद पूरे छत्तीसगढ़ के साथ साथ आस पास के सभी राज्यों से बच्चे रायपुर अपनी पढ़ाई करने आएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष देवाशीष मित्रा ने कहा कि इंस्टीट्यूट बहुत जल्द बिल्डिंग तैयार करेगी, जिससे छत्तीसगढ़ और पूरे भारत की इकोनॉमी में तेजी लाने के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स भी करवाएगी. जिससे उच्च शिक्षा पाकर बच्चे आर्थिक विकास में अहम भागीदारी निभाएं. उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बिल्डिंग पूरे आधुनिक सुविधाओं के साथ एक शानदार स्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिकेत तलाती ने कहा की यह जमीन के लिए इंस्टीट्यूट ने सारे 32 काउंसिल सदस्यों की भूमिका रही है, सभी काउंसिल सदस्य जो देश के अलग-अलग कोने से आते हैं, जब छत्तीसगढ़ के इस प्रस्ताव के बारे में जाना तो सबने एक मत होकर इतनी बड़ी जमीन क्रय करने का प्रस्ताव पारित किया. इस जमीन को लेने में सेंट्रल काउंसिल सदस्य अभय छाजेड़ और केमिशा सोनी ने अहम भूमिका अदा की. कार्यक्रम का संचालन सचिव धवल शाह ने किया, अध्यक्षता किशोर बरडिया ने किया. कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जीएस अग्रवाल, आरबी दोषी, एनसी बेगानी, बंकिम शुक्ला, रवि अग्रवाल, रवि जैन, विकास गोलछा, रश्मि भंगला, आदि उपस्थित थे.