प्रतीक चौहान. रायपुर. एक पीड़ित ने 50 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए Geekay Builders के अभिषेक अटलानी पिता सुरेश अटलानी के खिलाफ एसपी से शिकायत की है.
खम्हारडीह में शिकायत कर Geekay Builders पर एफआईआर कराने की मांग की है. ये शिकायत पीड़ित गोपाल छाबड़िया ने की है. कार्रवाई न होने से हताश पीड़ित ने अब रायपुर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है और बिल्डर के खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई करने की मांग की है. इस संबंध में बिल्डर अभिषेक अटलानी (Geekay Builders) का पक्ष लेने उन्हें फोन किया गया, उनका फोन बंद मिला. उनके पिता सुरेश अटलानी से इस संबंध में बात हुई तो उनका कहना था कि ये शिकायत झूठी है. पीड़ित पक्ष ने पुलिस को वो सारे दस्तावेज उपलब्ध कराएं है, जो बिल्डर से डील के वक्त इस्तेमाल किए गए थे.
पढ़े क्या कहा है पीड़ित ने अपनी शिकायत में
आपके साथ भी किसी बिल्डर ने छल किया हो और उस मामले में कार्रवाई न हो रही हो तो आप हमें 9329111133 या 8889784868 पर संपर्क कर सकते है. आपकी परेशानी और बिल्डर की करतूत प्रशासन के सामने लाने में हम आपकी मदद करेंगे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक