शिवम मिश्रा. रायपुर. पाकिस्तान जिंदाबाद…. के नारों वाला एक वीडियो तेजी से राजधानी रायपुर में वायरल हो रहा है. इस वीडियो को वायरल करने के मामले में पुलिस ने 3 बीजेपी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि 30 अगस्त 2021 को रात्रि लगभग 12.00 बजे आरोपी विजय जय सिंघानी, शिव जलम दुबे और राजीव चक्रवर्ती के द्वारा सोशल मीडिया में षडयंत्र करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं साम्प्रदायिक भावना भडकाने के संबंध में भ्रामक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया गया है.

इस पूरे मामले की शिकायत करने वाले ने पुलिस को लिखे अपने शिकायत पत्र में कहा है कि मोदी समर्थक नामक वाट्सएम ग्रुप जिसका एडमिन विजय जयसिंघानी है, के द्वारा कल दिनांक 30.8.21 को रात्रि लगभग 12 बजे एक पाकिस्थान के हिन्दू समाज के कार्यक्रम का वीडियो डाला गया और उस विडियो को पास्ट करके यह भ्रामक प्रचार किया गया कि यह वीडियो रायपुर स्थित शदाणी दरबार का है. पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के नवम पीठाधीश संत युधिष्ठिर लाल को इस व्यक्ति ने गाली भी दी और कहा गया कि जिन शरणार्थियो को नागरिकता दी जा रही है, वे 14 अगस्त 2021 को शदाणी दरबार मे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे व वहां की राष्ट्रीय गीत को रायपुर मे हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच गा रहे है. बता दें कि ये वीडियो सदाणी दरबार के ही फेसबुक पेज पर अपलोड है, लेकिन ये पेज पाकिस्तान के सदाणी दरबार का है.

  इस ग्रुप एडमिन ने यह भी लिखा है कि …. (गाली) गद्दारों के कारण ही समाज अपमानित होता है. शदाणी दरबार मुर्दाबाद इसी ग्रुप एवं फेसबुक मे शिवजलम दुबे नामक व्यक्ति ने भी इसी वीडियो को लेकर भ्रामक प्रचार किया है. इस मामले में माना पुलिस ने धारा 295-A-IPC, 34-IPC, 505(2)-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

नोटः लल्लूराम डॉट कॉम का उद्देश्य किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है. यह खबर पुलिस में दर्ज एफआईआर के आधार पर बनाई गई है.

यहां क्लिक कर देंखे फेसबुक में अपलोड वीडियो