प्रतीक चौहान. रायपुर. वीआईपी रोड ग्राम टेमरी के पटवारी हल्का नंबर 115/54 में स्थित भूमि खसरा नंबर 40 की शासकीय जमीन में पेट्रोल पंप बनने की शिकायत कलेक्टर रायपुर से की गई है. शिकायतकर्ता राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष देव सोनी ने ये शिकायत की है.

उन्होंने अपनी इस शिकायत में दावा कि है कि प्रकाश लुलिया शासकीय भूमि पर ये पेट्रोल पंप निर्माण कर रहे है. उन्होंने अपनी इस शिकायत के साथ कुछ दस्तावेज भी उपलब्ध कराएं है और जांच की मांग कलेक्टर से की है. लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है.

देखें वो शिकायत और दस्तावेज जो शिकायतकर्ता ने उपलब्ध कराएं है

 

प्रकाश लुलिया ने बताया कि जमीन को लेकर शिकायतकर्ता ने कई बार शिकायत की है, जिसकी जांच हो चुकी है और मुझे एनओसी मिलने के बाद ही काम कर रहा हूं. शिकायतकर्ता की बार बार शिकायत से मैं मानसिक रूप से परेशान हूं.