रायपुर। रायपुर में महापौर कौन होगा अब यह कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. पार्षद दल की बैठक में आज इस पर निर्णय लिया गया. दरअसल गुरुवार को गाँधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस भवन में पार्षद दल की बैठक हुई. बैठक में महापौर को लेकर किसी भी एक नाम पर आपसी सहमति नहीं बन पाई. क्योंकि कई मजबूत दावेदार होने से पार्षदों के बीच उलझन बढ़ गई है. लिहाजा पार्षदों ने निर्णय लिया की महापौर चुनने की जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व को दे दी जाए.

बैठक खत्म होने बाद पीसीसी महामंत्री महेंद्र छाबड़ा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सभी पार्षदों ने एक प्रस्ताव पारित किया है. प्रस्ताव में शीर्ष नेतृत्व पर अंतिम निर्णय छोड़ दिया गया है. शीर्ष नेतृत्व की ओर से जो भी नाम महापौर के लिए तय किया जाएगा हम सब उसका समर्थन करेंगे. सभी पार्षदों ने दोनों हाथ उठाकर इसका समर्थन किया.

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि सभी पार्षद बैठक में मौजूद नेताओं ने इस बात पूरा समर्थन किया है. आने वाले समय में पर्यवेक्षक के साथ पार्षद दल की बैठक होगी, जो निर्णय हम लोगों ने लिया है, उसको शीर्ष नेतृत्व को बता दिया जाएगा.

गौतलब है कि कांग्रेस पार्षद दल की बैठक पीसीसी पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई. बैठक में पार्षदों को एकजुट रहने के कड़े निर्देश दिए हैं. साथ ही पार्टी लाइन से बाहर जाने पर रोक लगाई गई है. आपको बता दें कि महापौर बनने की दौड़ में प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेनन, अजीत कुकरेजा, एजाज़ ढेबर शामिल हैं.