हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त जो खबर निकलकर सामने आई है, उसे जानकर आप भी एक पल के लिए हैरान हो जाएंगे. इसलिए यदि आप भी लूडो गेम खेलते हैं, तो जरा सावधानी हो जाइये. क्योंकि इस तरह की घटना कब किसके साथ घट जाए, किसी को पता नहीं होता है.
दरअसल विधानसभा थाना इलाके में लूडो गेम में चाल चलते समय दो दोस्तों के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बीच हुई कहा-सुनी खिलेश्वर साहू को यह इतना नागवार गुजरा की उसने अपने ही दोस्त कामदेव धीवर पर चाकू से तबाड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया. यह विवाद उधारी के पैसे मांगने के दौरान हुआ.
विधानसभा थाना प्रभारी अश्विनी राठौर के मुताबिक नरदहा गांव के फोकटपारा में 20 वर्षीय खिलेश्वर साहू और 24 वर्षीय कामदेव धीवर लूडो गेम खेल रहे थे. खिलेश्वर ने कामदेव को पहले कुछ पैसे उधार में दिए थे. जिसे वह वापस मांग रहा था. तब कामदेव ने उसे पैसे एक-दो दिन में वापस दे देने की बात कही, लेकिन दोनों के बीच इसे लेकर विवाद बढ़ गया. इतने में ही खिलेश्वर आक्रोशित होकर अपने घर से चाकू निकालकर कामदेव पर जानलेवा हमला कर दिया. चाकू के हमले में ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसकी मौत हो गई. हालांकि घटना के तुरंत बाद आरोपी खिलेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वो पेशे से ड्राइवर है.