हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडरी थाने के पुलिस कस्टडी में एक आरोपी द्वारा आत्महत्या करने का मामला निकलकर सामने आया है. 20 वर्षीय अश्विनी मानिकपुरी को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर थाने लाया गया था, जहां उसने थाने के बाथरूम में बेल्ट से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक आरोपी का पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी करने और मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. मामले में एसआई समेत 4 पुलिसवालों को लाइन अटैच कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक आरोपी अश्विनी मानिकपुरी (20 वर्ष) मोवा के चंद्रशेखर नगर का रहने वाला था. बीते रविवार को हुई चाकूबाजी में अमित गाईन घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पंडरी पुलिस हत्या के आरोप में आरोपी अश्विनी को आज 3 बजे गिरफ्तार कर थाने लेकर आई थी.
बेल्ट से लगाई फांसी, बाथरूम सील
बताया जा रहा है कि आरक्षक मंजीत केरकेट्टा उसे 4 बजे बाथरूम लेकर गया था. आरक्षक बाथरूम के बाहर खड़ा था, जब काफी देर बाद भी आरोपी ने दरवाजा नहीं खोला, तो आरक्षक दरवाजा तोड़कर अंदर गया, तो देखा की आरोपी ने बेल्ट से फांसी लगा लिया है. जब उसे फंदे से उतारा गया, उस समय सांस चल रहा था उसे तुरंत पंडरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे फिर मेकाहारा रिफर किया गया. कुछ देर बाद मेकाहारा के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में थाने के बाथरूम को सीला कर दिया गया है.
पीएम का होगा वीडियोग्राफी, मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश
एसएसपी अजय यादव ने बताया कि हत्या के आरोप में आरोपी अश्विनी को थाने लाया था. थाने के ही बाथरूम में उसने अपने बेल्ट से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए है. इसके साथ ही मृतक का कल पोस्टमार्टम होगा, जिसका वीडियोग्राफी कराया जाएगा.
एसआई समेत 4 पुलिसवाले लाइन अटैच
इस घटना के दौरान थाने में एसआई खेलन साहू, प्रधान आरक्षक देवधर जंघेल, कांस्टेबल नंद किशोर गुप्ता, कांस्टेबल मंजीत केरकेट्टा मौजूद थे. इन चारों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है.