टुकेश्वर लोधी,आरंग। राजधानी रायपुर में संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के सरकारी आवास में चोरी की वारदात हुई है. अज्ञात चोर नवा रायपुर स्थित शासकीय आवास से 60 हजार रुपए नकदी ले उड़े हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि बड़े अधिकारियों को ही निशाना बना रहे हैं.
मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के नया रायपुर सेक्टर 17 स्थित संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जे. आर. भगत के शासकीय आवास में 15 और 16 अक्टूबर के दरमियान रात चोरी हुई है. मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर आलमारी में रखे 60 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए.
मॉडल मोना राय ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, बदमाशों ने मारी थी गोली, पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम…
डिप्टी डायरेक्टर के अनुसार वो 15 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे अपने शासकीय आवास से भिलाई चले गए थे. 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे जब वे वापस आए, तो दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था. कमरे का सामान बिखरा हुआ था. लकड़ी के आलमारी में रखे 60 हजार रुपए गायब थे.
राजधानी में बीच सड़क पर बुलेट सवार युवक ने युवती को जड़ा तमाचा, देखें वीडियो
चोर ने सिर्फ नकदी ही पार किया है. कमरे में रखे लैपटॉप, मोबाइल, पॉवर बैंक सहित अन्य सामान सुरक्षित छोड़ दिया है. डिप्टी डायरेक्टर जे. आर. भगत ने मंदिर हसौद पुलिस थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक