रायपुर। इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादी जुबैर हुसैन और धीरज साव की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय रायपुर ने कुर्क कर दी है. ये संपत्ति कर्नाटक के मंगलौर में है.

शोधन निवारण अधिनियम 2002 के प्रावधानों के तहत वर्ष 2014 मे शुरू की गई एक जांच मे प्रवर्तन निदेशालय रायपुर ने आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुडे हुए आतंकियों की 5.20 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क की. इसमें मंगलोर कर्नाटक स्थित एक आवासीय संपत्ति और कई बैंक खाते शामिल है.

दरसल पीएमएलए की जांच के दौरान यह पता चला की धीरज साव ने आतंकी संगठनो को वित्तीय मदद के लिए अपने और अपने सहयोगियों के नाम से खाते खोले थे. जिसमे उनके द्वारा विभिन्न स्त्रोतों या जगहों से नकदी पैसा जमा कराया जाता था और बाद मे यह पैसा आतंकवादी संगठनो सिमी व इंडियन मुजाहिदीन को निकालकर दे दिया जाता था.मनी लॉडरिलग एक्ट के तहत जांच के दौरान पाया की धीरज साव और अन्य लोग आतंवादी संगठन को फंड जुटाने मे आपराधिक रूप से लिप्त थे और इस तरह लगभग 3 करोड से ज्यादा की राशि जुबैर हुसैन,आयशा बानू ओर राजू खान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुडे खातो मे जमा की.

आपको बता दे की कार्नाटक के मंगलौर निवासी जुबैर हुसैन और उसकी ​पत्नि आयशा बानू नवंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था.