प्रतीक चौहान. रायपुर. कलेक्टोरेट परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करने वाले हैं.
ये मल्टीलेवल पार्किंग इतना हाईटेक है कि यहां जो सुविधाएं मौजूद है वह देश में केवल हैदराबाद में है, ऐसा दावा किया जा रहा है. वो सुविधा है पार्किंग की ऑन लाईन बुकिंग की. आप मोर रायपुर ऐप के माध्यम से कार पार्किंग की जगह बुक कर सकते है. इसमें दो घंटे तक आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन इसके बाद आपके मोबाइल से शुल्क कटेगा और अगले 2 घंटे (कुल 4 घंटे) आपको गाड़ी पार्किंग करने की अनुमति होगी. यहां 6 फ्लोर की मल्टीलेवल पार्किंग में 406 कार खड़ी करने की जगह उपलब्ध है. इसके अलावा यहां रेस्टॉरेंट की सुविधा भी है, जो कुछ समय बाद शुरू होगी. जानकारी के मुताबिक इस पार्किंग का करीब 1 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस भी हो गया है. इसके अलावा पार्किंग के इंट्रेंस गेट पर ही एक टीवी लगा हुआ है, जहां पार्किंग में आने वाले व्यक्ति को ये पता रहेगा कि पार्किंग में कितनी गाड़ियां खड़ी है. हालांकि टू-व्हीलर मालिकों को अपनी गाड़ी ऊपर चढ़ाने की जरूरत नहीं है, उनके लिए नीचे ही इसकी जगह उपलब्ध है.
कभी आग लगी, तो नहीं बुलानी पड़ेगी फायर ब्रिगेड
स्मार्ट सिटी रायपुर के अधिकारियों ने इस मल्टीलेवल पार्किंग को पूरी तरह हाईटेक और विभिन्न सुविधाओं से लेस बनाया है. कभी किसी कारण से यहां आग लगती है तो कर्मचारियों को फायर ब्रिगेड बुलाने या उसके आने का इंतेजार नहीं करना पड़ेगा. वहां मौजूद फायर सिस्टम से सभी फ्लोर में पानी की बौछार हो सकती है और विभिन्न माध्यम से मैन्यूअली भी कर्मचारी आग बुझा सकते है. इसके लिए एक बहुत बड़ी अंडर ग्राउंड टंकी का निर्माण कराया गया है, जिसमें एक हाईटेक फायर सिस्टम लगा हुआ है.
कार निकालने की भी मिलेगी पर्ची
अब तक आपने जहां भी कार पार्किंग की होगी केवल गाड़ी खड़ी करने की ही पर्ची मिलती होगी. लेकिन रायपुर के कलेक्टोरेट परिसर स्थित इस मल्टीलेवल पार्किंग में कार की निकासी के वक्त भी आपको पर्ची मिलेगी. इसके लिए बकायदा पहली पर्ची में लगे बारकोड को कर्मचारी अपने मोबाइल से स्कैन करेगा और उसके बाद ग्राहकों को निकासी पर्ची मिलेगी, जिसमें शुल्क समेत अन्य जानकारियां मौजूद होगी.
लेकिन 1 रुपए चिल्हर की हो सकती है दिक्कत
नियमों के मुताबिक यहां जीएसटी शुल्क के साथ 23.60 पैसे (एप्रॉक्स 24 रुपए) कार शुल्क 4 घंटे के लिए लिया जाएगा. बाइक के लिए एप्रॉक्स 12 रुपए और साइकिल के लिए 6 रुपए एप्रॉक्स लिए जाएंगे. यही कारण है कि चिल्हर के लिए ग्राहकों को थोड़ी परेशानी जरूर हो सकती है. लेकिन ठेकेदार ने अधिकारियों को ये आश्वासन दिया है कि वे इसकी समस्या होने नहीं देंगे.
कलेक्टर और एसएसपी की गाड़ी भी रहेगी पार्किंग में
इस पार्किंग के शुरू होने के बाद कलेक्टोरेट परिसर के आस-पास कही भी गाड़ी पार्क करने की अनुमति किसी को भी नहीं होगी. खुद कलेक्टर और एसएसपी की गाड़ी पार्किंग में मौजूद निश्चित जगह पर उनकी गाड़ी खड़ी होगी. इसके अलावा सीजी 02 और सीजी 03 गाड़ी नंबरों के अलावा केवल कलेक्टोरेट के स्टॉफ को ही विशेष छूट की अनुमति होगी और स्टॉफ के गाड़ियों के नंबर भी खुद प्रशासन ही उपलब्ध कराएंगा और वहीं मान्य होगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक