Raipur Famous Food: प्रियंका अग्रवाल गुप्ता. Ice-cream एक ऐसी चीज है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगी. चाहे मौसम जो भी हों, आइसक्रीम खाने से हम खुद को रोक ही नहीं पाते. खासतौर से तो ठंड में इसे खाने का मजा और भी बढ़ जाता है. रायपुर में आइसक्रीम की बहुत सी अच्छी शॉप मिल जाएगी पर रायपुर फेमस फ़ूड में आज हम आपको आइसक्रीम की एक ऐसी Shop में लेकर आये हैं जहां की आइसक्रीम एक बारे खाने के बाद आप यहां बार-बार आएंगे.

“Fruit on” इंदौर की एक फ्रेंचाइजी है, जिन्होंने अब रायपुर में भी अपनी शॉप Open कर ली है. तो आज हम भी यहां आइसक्रीम का मजा लेने आए हैं.

फ्रूट के अंदर आइसक्रीम (देखें Video)

फ्रूट के अंदर आइसक्रीम #Raipur #raipurdiaries #foodie #foodblogger

Posted by Pratik Chauhan on Sunday, October 29, 2023

आइसक्रीम तो आप सभी ने बहुत खाई होगी पर आज हम आपको जिस आइसक्रीम के बारे में बताएंगे वो दूसरी आइसक्रीम से बिल्कुल ही अलग है. स्टफ्ड फ्रूट आइसक्रीम का कॉन्सेप्ट इनके पास आपको मिल जाएगा, जिसमें ओरीजनल फ्रूट के अंदर ही आइसक्रीम जमाई जाती है, और सर्व की जाती है.तो हमनें यहां सीताफल और गुवावा 2 फ्लेवर की आइसक्रीम टेस्ट की, जिसे खाकर मजा ही आ गया. खासतौर से गुवावा आइसक्रीम बहुत ही जया टेस्टी लगी.

फ्रूट पल्प से बनती है आइसक्रीम

स्टफ्ड फ्रूट आइसक्रीम बनाने के लिए पहले फ्रूट का पूरा पल्प निकाला जाता है, और इसी पल्प को प्रोसेस करके आइसक्रीम तैयार की जाती है.इस आइसक्रीम की खास बात ये है कि बहुत ही ज्यादा क्रीमी लगेगी, और ऐसा लगेगा जैसे आप फ्रूट ही खा रहे हैं. और इसकी एक बाइट लेने के बाद आपका रुकने का मन ही नहीं करेगा और ऐसा लगेगा सभी फ्लेवर try कर लें.

कुल्फी में भी हैं यूनिक फ्लेवर

इस शॉप में आपको स्टफ्ड फ्रूट आइसक्रीम के अलावा डिब्बे वाली आइसक्रीम और कुल्फी भी मिल जाएंगी. जिसमें कुल्फी में भी आपको बहुत सी वैरायटी मिलेगी, जिसमें चॉकलेट, शाही पान, पिस्ता, राजभोग, केसर, बटरस्कॉच के अलावा बहुत से फ्लेवर मिल जाएंगे.

स्टफ्ड आइसक्रीम की वेरायटी

स्टफ्ड आइसक्रीम में आपको सीताफल, कीवी, ऑरेंज, पाइनएप्पल, अनार, गुवावा, तरबूज, खरबूज, मैंगो, सेब, चीकू मिलेंगे.

Address- “फ्रूट ऑन” मंजू ममता के बाजू, एम.जी. रोड

  • Time- दोपहर 1 बजे से रात 1 बजे तक
  • Prize- 80 रुपय से शुरू