Raipur Famous Street Food: प्रियंका अग्रवाल गुप्ता. सर्दियों का मौसम, ठिठुरन और चाय… इस कॉम्बिनेशन का कहीं, कोई जवाब नहीं. आप भी मुझसे इत्तेफाक रखते होंगे क्योंकि ये मौसम सबको पसंद आता है और जब गरमागरम कड़क चाय मिल जाये तो क्या कहने.
आज मैं भी आपको लेकर आ गई हूं मरीन ड्राइव रायपुर जहां एक बहुत प्यारी सा आउटलेट है जिसका नाम है “चाय सिग्नल”. इसका नाम जितना अट्रैक्टिव है, ये आउटलेट भी उतना ही अट्रैक्टिव है, जिसमें बहुत सुंदर सुंदर Messege लिखे हैं. ये आउटलेट के सामने से आप गुजरेंगे तो खुद को यहां रुकने से और यहां की चाय की चुस्की लेने से रोक नहीं पाएंगे. तो चलते है और देखते हैं, चाय का स्वाद कैसा है.
ठंड में किया गया New लांच
चाय सिग्लन शॉप के ऑनर उमेश बंशी बताया कि इस समय ठंड को ध्यान में रखते हुए 2 New Hot Drink लांच किया गया है. जिसमें एक कोको जैगरी मिल्क और हल्दी जैगरी मिल्क है. हमने भी ये दोनों New Drink Try किया. जिसमें हल्दी जैगरी मिल्क बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट लगा, जिसमें हल्दी के साथ इलायची का बहुत बढ़िया टेस्ट आ रहा था. वहीं जिनको चॉकलेट ज्यादा पसंद है वो कोको वाली ड्रिंक ले सकते हैं और चूंकि इसमें शक्कर की जगह गुड़ का इस्तेमाल किया गया है तो ये हेल्थी भी है.
कुल्हड़ में होता है सर्व
चूंकि ठंड में चाय-कॉफी पीने का अलग ही मजा होता है, और जब ये सब कुल्हड़ में मिल जाने तो इसे पीने का मजा ही दोगुना हो जाता है. चाय में भी यहां आपको कई सारी वैरायटी मिल जाएगी. जिसमें गुड़ की चाय, ईरानी चाय, केसर चाय, गुलाब चाय, सात्विक चाय लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं.
स्नैक्स भी है बहुत टेस्टी
चाय सिग्नल की चाय जितनी टेस्टी है उतना ही स्वादिष्ट यहां का स्नैक्स भी है. यहां आपको सैंडविच की आधा दर्जन से ज्यादा वैरायटी मिल जाएगी. इसके अलावा मैगी की वेरायटी, फ्राइज, बर्गर, वडा पाव भी मिल जाएंगे. हमनें यहां पर वेज चीज सैंडविच Try किया जो बहुत ही ज्यादा Chessy और Testy था.
- Address- “चाय सिग्नल” मरीन ड्राइव, स्प्री वॉक, कटोरा तालाब मरीन ड्राइव
- Time- दोपहर 3 से रात 11 बजे
- Prize- 30 रुपय से शुरू