हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मौदहापारा स्थित आकाश एसेसिरिज दुकान में भीषण आग गई है. आग लगाने की सूचना मिलने के बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि आकाश एसेसिरिज की यह दुकान गाड़ियों के सीट कव्हर की है.

आकाश एसेसिरिज के संचालक का कहना है कि जैसे ही उसने दुकान का शटर खोला अंदर से धुंआ उठता दिखा. लगता है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. दुकान खोले सिर्फ तीन महीने ही हुए है. नया काम है इसलिए दुकान के अंदर ज्यादा माल नहीं था. फिर भी लगभग तीन लाख का नुकसान हुआ है. सूचना देने के 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की टीम आ गयी थी.

फायर ब्रिगेड सुपरिटेंडेंट मोइनुद्दीन अशरफी के मुताबिक आग पर कंट्रोल कर लिया गया है. सिर्फ अभी कूलिंग का काम चल रहा है. जहां दुकान में आग लगी है वहा आजु बाजू खिड़कियां नहीं है इसलिए धुंआ भर गया है. जिससे तकलीफ हो रही है. आग लगने के स्पष्ठ कारणों का पता नहीं चल पाया है. दुकान संचालक बता रहे हैं कि किसी बत्ती से आग लगी है. हालांकि विस्तृत रिपोर्ट ली जाएगी.