प्रतीक चौहान. रायपुर पुलिस द्वारा धौंस जमाने का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा. पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किए ही इनमें से तीन को हथकड़ी भी लगाई, लेकिन थोड़ी देर बाद न जाने ऐसा क्या हुआ कि इन्हें छोड़ दिया गया.
मामला 14 जनवरी की रात 11 बजे से 2 बजे के बीच का है. गोलबाजार थाना पुलिस ने घूम-घूम कर फेरी करने वाले 5 लोगों को पकड़ा. ये सभी कुकर बेचने वाले बताए जा रहे है. ये सभी गोलबाजार के ही दो अलग-अलग होटल में रूके थे.
पुलिस ने इन्हें उठाया और थाने लाया. जहां उनके साथ हथकड़ी लगाकर मारपीट करने का भी आरोप पुलिस पर लगा है. अब इस पूरे मामले की शिकायत रायपुर एसएसपी से की गई है.
शिकायत में गोलबाजार थाना पुलिस के एक आरक्षक पर सिविल ड्रेस में होकर नशे में एसआई के सामने मारपीट करने और धमकी देने का भी आरोप लगा है.
ये खबर भी जरूर पढ़े-
- मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी : खोज निकाली नक्सलियों की सुरंग, विस्फोटक बनाने की मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद
- जल जीवन मिशन : योजना के तहत चल रहे काम का अब कराना होगा क्वॉलिटी टेस्ट, विभाग के ईई होंगे जिम्मेदार
- कांग्रेस विधायक का संघ प्रेम! RSS के कार्यक्रम में शामिल हुए तो अपनी पार्टी के रूठ गए नेता, राष्ट्रीय नेतृत्व से की कार्रवाई की मांग
- बिहार में JDU नेता के भाई और बेटे के साथ मारपीट, जख्मी हालत दोनों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
- ये हमारा वोट लुटवा रहे हैं… मंत्री निषाद बोले बीजेपी आरक्षण के लिए नीति बनाना चाहती है, लेकिन कुछ विभीषण सरकार को ही…