
प्रतीक चौहान. रायपुर पुलिस द्वारा धौंस जमाने का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा. पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किए ही इनमें से तीन को हथकड़ी भी लगाई, लेकिन थोड़ी देर बाद न जाने ऐसा क्या हुआ कि इन्हें छोड़ दिया गया.

मामला 14 जनवरी की रात 11 बजे से 2 बजे के बीच का है. गोलबाजार थाना पुलिस ने घूम-घूम कर फेरी करने वाले 5 लोगों को पकड़ा. ये सभी कुकर बेचने वाले बताए जा रहे है. ये सभी गोलबाजार के ही दो अलग-अलग होटल में रूके थे.
पुलिस ने इन्हें उठाया और थाने लाया. जहां उनके साथ हथकड़ी लगाकर मारपीट करने का भी आरोप पुलिस पर लगा है. अब इस पूरे मामले की शिकायत रायपुर एसएसपी से की गई है.
शिकायत में गोलबाजार थाना पुलिस के एक आरक्षक पर सिविल ड्रेस में होकर नशे में एसआई के सामने मारपीट करने और धमकी देने का भी आरोप लगा है.
ये खबर भी जरूर पढ़े-
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- भांजे से दिल लगा बैठी मामी… प्यार के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही भांजे की शादी, थाने पहुंचा मामला
- खेत में आग का तांडव: 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक, लाखों का नुकसान
- होली पर मचा कोहराम: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, होलिका दहन के बाद हुए फरार, रातभर घर से थे गायब
- Holi 2025: रंगों में डूबा छत्तीसगढ़, सीएम साय, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं