प्रतीक चौहान. रायपुर पुलिस द्वारा धौंस जमाने का एक मामला सामने आया है. आरोप है कि राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा. पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किए ही इनमें से तीन को हथकड़ी भी लगाई, लेकिन थोड़ी देर बाद न जाने ऐसा क्या हुआ कि इन्हें छोड़ दिया गया.

गोलबाजार थाने में हथकड़ी लगवाए बैठे फेरी करने वाले

 मामला 14 जनवरी की रात 11 बजे से 2 बजे के बीच का है. गोलबाजार थाना पुलिस ने घूम-घूम कर फेरी करने वाले 5 लोगों को पकड़ा. ये सभी कुकर बेचने वाले बताए जा रहे है. ये सभी गोलबाजार के ही दो अलग-अलग होटल में रूके थे.

पुलिस ने इन्हें उठाया और थाने लाया. जहां उनके साथ हथकड़ी लगाकर मारपीट करने का भी आरोप पुलिस पर लगा है. अब इस पूरे मामले की शिकायत रायपुर एसएसपी से की गई है.

शिकायत में गोलबाजार थाना पुलिस के एक आरक्षक पर सिविल ड्रेस में होकर नशे में एसआई के सामने मारपीट करने और धमकी देने का भी आरोप लगा है.

ये खबर भी जरूर पढ़े-