रायपुर। कोरोना महामारी की आड़ में ठग नए-नए पैतरे अपना रहे है. इन्हीं पैतरों में अब कोरोना वैक्सीन भी शामिल हो गया है. दरअसल साइबर ठग कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दे रहे है. यही वजह है कि रायपुर साइबर सेल ने लोगों को आगाह किया है कि ऐसे किसी भी झांसे में ना आए. वरना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं.
साइबर सेल ने कहा है कि साइबर ठगों के द्वारा लोगों को फोन के माध्यम से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए व्यक्तिगत जानकारी मांगी जा रही है. जिसमें आधार कार्ड का नम्बर, वेरीफाय करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर मांगा जाता है. यदि आप इस तरह की जानकारी किसी को देते हैं, तो साइबर ठगी के शिकार हो सकते है. इसलिए इस तरह के फोन कॉल पर विश्वास न करें. ठग ओटीपी को वैक्सीन बुक होने की पुष्टि के रूप में बताते हैं और ओटीपी बताते ही पैसा ट्रांसफर हो जाता है.
ठगी से बचने सुझाव
- किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी और गोपनीय जानकारी जैसे बैंक एकाउन्ट नम्बर, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें.
- मोबाईल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) को किसी से भी शेयर न करें.
- कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा करने वाली किसी भी प्रकार की एप को डाउनलोड न करें.
- कोविड वैक्सीन के संबंध में फोन के माध्यम से या अन्य किसी प्रकार का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है.
- सायबर क्राईम से संबंधित घटना घटित होने की सूचना साइबर सेल रायपुर या अपने नजदीकी थाने को तत्काल दें.