रायपुर. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आज प्रेस वार्ता लेकर जानकारी दी गई कि रायपुर हॉफ मैराथन का आयोजन 19 फरवरी को रायपुर में किया जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे. हॉफ मैराथन में शामिल होने के लिए आनलाइन पंजीयन शुरू हो चुका है. मैराथन में भाग लेने वाले धावक खेल विभाग की वेबसाइट-http//sportsyw.cg.gov.in/ में marathon registration form एवं मोबाइल एप से रजिस्ट्रेशन के लिएgoogle play store से Raipur half marathon 2018 डाउन लोड कर अपना आॅनलाइन पंजीयन 5 फरवरी तक करा सकते हैं.

आनलाइन पंजीयन के साथ ही धावकों को चेस्ट नंबर जारी किये जाएंगें. हाफ मैराथन का आयोजन नया रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास से होगा. मैराथन में विभिन्न वर्गों में महिला पुरुष व वरिष्ठ नागरिकों के लिए 21 किलो मीटर, 10 किलो मीटर, 05 किलो मीटर एवं दिव्यागों के लिए 03 किलो मीटर ट्रायसाइकल रेस व दृष्टि बाधितों के लिए 01 किलो मीटर की दौड़ आयोजित होगी. मैराथन में विजेता प्रतिभागियों को लगभग 32 लाख 66 हजार रुपए के पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे.

इस आयोजन में इवेंट : इस आयोजन में 16 विभिन्न इवेंट होंगे तथा यह पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में आयोजित होंगे. मुख्य रूप से इसमें 21 किलोमीटर (ओपन ग्रुप ) 10 किलोमीटर की दौड़ (15 से 20 वर्ष आयु वर्ग) एवं 5 किलोमीटर की दौड़ (10 से 14 वर्ष एवं 55 वर्ष से अधिक) होगी. दिव्यांग जनों के लिए ट्राई साइकिल रेस 2 या 1 किलोमीटर तथा दिव्यांग ब्लाइंड के लिए 1 किलोमीटर की दौड़ होगी. पुरस्कार 21 किलोमीटर की दौड़ के लिए पहला इनाम 3 लाख रूपये. 10 किलोमीटर की दौड़ के लिए पहला इनाम50 हजार रूपये.  5 किलोमीटर की दौड़ के लिए पहला इनाम 25 हजार रूपये.  3 किलो मीटर तथा 1 किलोमीटर की दौड़ के लिए पहला इनाम 20 हजार रूपये रखा गया है. 21 किलोमीटर की दौड़ में पांचवें स्थान तक तथा शेष 10 स्थान तक के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे. कुल 32 लाख 66 हजार रूपये के पुरस्कार होंगे.

भाग लेने की प्रक्रिया : इस मैराथन में भाग लेने के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है. पंजीयन कराने के लिए दो प्रकार से कोई भी खिलाड़ी अपना पंजीयन करा सकता है. पहला खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट स्पोर्ट्स मैराथन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर. वेबसाइट पर क्लिक करें जिससे पंजीयन का पेज खुलेगा. इसमें न्यू रजिस्ट्रेशन खुलेगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म दूरी की दौड़ में आवेदक को देना है. उसे सेलेक्ट कर अपनी जानकारी आवेदन भरना है. जिससे आवेदक की मोबाइल पर ओटीपी आएगा. जिसे आवेदन फार्म में दर्ज कर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करना है. जिससे आवेदन का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. दूसरा मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर से रायपुर हाफ मैराथन 2018 ऐप डाउनलोड करना है. उसका फॉर्म भरकर पंजीयन किया जा सकता है. अब तक 14101 खिलाड़ियों ने पंजीयन करा लिया है. जिसमें 700 राज्यों खिलाड़ी हैं. एवं 13 विदेशी खिलाड़ी हैं. पंजीयन की अंतिम तिथि पंजीयन की अंतिम तिथि 5 फरवरी तक रखी गई है.

अन्य सुविधाएं : धावकों को निशुल्क टी-शर्ट प्रदान किए जाएंगे. तथा रायपुर से नया रायपुर जाने एवं आने के लिए बस की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. यह बस रायपुर के विभिन्न स्थानों से सुबह 4:30 बजे रवाना होगी. तथा आयोजन पश्चात वापस आएगी. एक लिटिल फेडरेशन से मान्यता इस आयोजन के लिए भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन को मान्यता शुल्क के रूप में 5 लाख रूपये एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ को 50 हजार रूपये का भुगतान किया गया है. यह आयोजन भारतीय एथलेटिक्स संघ से मान्यता प्राप्त होगा. तथा इसमें दौड़ी जाने वाली दूरी को भारतीय एथलेटिक्स संघ के तकनीकी अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाएगा. साथ ही भारतीय एथलेटिक्स संघ के डायरेक्टर के अध्यक्षता में इस आयोजन का निर्णय कार्य संपन्न होगा. जिसमें धावकों की टाइमिंग निर्णयन कार्य में किसी भी प्रकार की गलती ना हो इसके लिए क्वालिफाइड फायर के साथ-साथ 10 किलोमीटर 21 किलोमीटर के धावकों के चेस्ट में रेडियो फ्रीक्वेंसी लगाई जा रही है. जो उसके द्वारा दी गई दूरी को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से बताएगी एवं इसका मैसेज भी संबंधित धावक के मोबाइल में पहुंचेगा. आयोजन में उपस्थित अन्य विशिष्ट खिलाड़ी इस आयोजन में उपस्थित हेतु सहमति दी गई थी लेकिन तिथि में परिवर्तन के कारण वह इस में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे. इस आयोजन के लिए परमजीत सिंह (जिन्होंने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा है) पद्मश्री अंजू बॉबी जॉर्ज (जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक लेकर इतिहास रचा है) सुशील कुमार कुश्ती में ओलम्पिक मेडलिस्ट) का अनुरोध किया गया है.

आयोजन का थीम : यह आयोजन स्वच्छ छत्तीसगढ़ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन की विस्तृत जानकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक धर्मेश कुमार साहू ने दी है.