प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के बीच रायपुर कलेक्टर ने पहले रात 9 बजे से नाईट कर्फ्यू लगाया था, इसके बाद 1 घंटे की अतिरिक्त छूट देते हुए ये कर्फ्यू अब रात 10 बजे से लगाया गया है. लेकिन इस जानकारी के अभाव में एक अंडा ठेला लगाकर अपना जीवनयापन करने वाले दुकानदार को ऑमलेट न देने पर ग्राहक से सजा मिल गई.
नशे में धुत्त ग्राहक पप्पू साहू जब जीएसटी कार्यालय के पास ठेला लगाने वाले संजय के पास पहुंचा और एक ऑमलेट बनाने कहा. दुकानदार संजय ने कहा- कलेक्टर साहब! ने दुकान 9 बजे बंद करने का आदेश जारी किया है, इसलिए वे अपनी दुकान उनके आदेश का पालन करते हुए बंद कर रहा है, इसलिए वे उसे ऑमलेट बनाकर नहीं दे सकता.
बस फिर क्या था नशे में धुत्त पप्पू साहू ने कुछ नुकीली वस्तू से दुकानदार के सिर पर वार कर दिया, जिससे वो घायल हो गया. पीड़ित दुकानदार ने टिकरापारा थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी पप्पू साहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.