हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी समेत कई जिलों और अन्य राज्यों में 80 से अधिक मकानों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय पत्थर चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इन आरोपियों ने रायपुर में 18 और धमतरी में 4 चोरियों को अंजाम दिया है. सभी आरोपियों को मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने इनके पास से 25 लाख रूपये के सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी बरामद किया है.

आईजी आनंद छाबड़ा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले 6 महीनों से आउटर क्षेत्रों में लगातार चोरियां हो रही थी. जिस समय रायपुर में चोरियां हो रही थी उसी समय धमतरी में भी घटनाएं हो रही थी. दोनों जगहों की घटनाओं में आरोपी सेम पैटर्न अपनाते थे. धमतरी एसपी और रायपुर एसपी की टीम अलग-अलग इसमें काम कर रही थी.

इसके बाद दोनों की सयुंक्त टीम बनाकर मध्यप्रदेश के अलीराजपुर भेजा गया. जिसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ. गैंग के चार सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है. वहां पर टीम ने लगभग पांच दिन तक कैम्प लगा रखा था. टीम पर गैंग के सदस्यों ने हमला करने की कोशिश भी की. ये लोग झील प्रजाति के है. पूरा गांव पहाड़ी क्षेत्र में रहता है. घटना के वक्त गैंग के सदस्य पत्थर रखते थे. इसकी वजह थी कि अगर घटना करने के वक्त कोई आ गया तो उसी से वो हमला करते थे.

उन्होंने बताया कि इनका मकसद किसी का हत्या करना नहीं रहता था. सभी सदस्य पत्थर साथ में रखते थे इसलिए इस गैंग को पत्थर गैंग बोला गया. चोरी की जितनी घटनाएं हुई थी उसमें से ज्यादातर सुने मकान थे. इनके घटना करने का तरीका यह था कि इनको पता रहता था कि जिस घर में चोरी करने जा रहे है उसके सामने सीसीटीवी कैमरा लगा होगा, इसलिए घर के पीछे से ये अंदर घुसते थे. साथ ही घरों के आसपास मैदान रहता था वहां ये शाम को पहुंच जाते थे और वही पर लेट जाते थे. इसके बाद रात 12 बजे उठकर वारदात को अंजाम देते थे.

रायपुर में 18 और धमतरी में 4 चोरियों को इस गैंग ने अंजाम दिया है. आरोपियों के पास से 25 लाख का मशरूका जब्त किया गया है. साथ ही इनके पास से तीर कमान भी जब्त किया गया है. चोरी के पैसे जमीन और ट्रैक्टर इन्होंने खरीद ली थी. आरोपी जिस जगह रहते है वहां वारदात को अंजाम नहीं देते थे. मध्यप्रदेश में भी कुल 35 चोरियां इनके द्वारा की गई है. आईजी ने रायपुर और धमतरी की टीम को 30 हजार और डीजीपी ने दोनों जगहों की टीम को 50-50 हजार रुपये ईनाम देने का ऐलान किया है.

गिरफ्तार आरोपियों में राजमल (उम्र 28) और भरत भूरिया (उम्र 24), वेलसिंह (उम्र 28) हतरिया (उम्र 34) है. सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले है.