रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुकाबले की आहट के साथ ही रायपुर के होटल कारोबार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय मैच के चलते शहर में खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों, मीडिया कर्मियों और क्रिकेट प्रेमियों की बढ़ती आवाजाही का सीधा असर होटल किरायों पर पड़ा है। हालात यह हैं कि सामान्य दिनों में किफायती माने जाने वाले होटल भी मैच के दिनों में प्रीमियम रेट पर बुक हो रहे हैं।

22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी दोनों टीमें

बता दें कि मैच से पहले दोनों टीमों की रायपुर यात्रा और ठहराव की पूरी योजना तैयार कर ली गई है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) के अनुसार भारतीय टीम 22 जनवरी को दोपहर तक रायपुर पहुंचेगी और इस बार टीम इंडिया के ठहरने के लिए शहर के प्रतिष्ठित होटल कोर्टयार्ड को चुना गया है। वहीं न्यूज़ीलैंड टीम के होटल मायरा में ठहरने की संभावना है।

मैच के दिन यानी 23 जनवरी की सुबह दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके लिए पिच और आउटफील्ड को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। सुरक्षा कारणों से होटल से स्टेडियम तक खिलाड़ियों की आवाजाही विशेष प्रोटोकॉल के तहत होगी।

होटल किराए में भारी उछाल

गौरतलब है कि सामान्य तौर पर करीब 13 हजार रुपये प्रतिदिन में उपलब्ध रहने वाला कोर्टयार्ड होटल, जहां टीम इंडिया ठहरेगी, 22 और 23 जनवरी के लिए 30 हजार रुपये से अधिक किराया वसूल रहा है। वहीं न्यूज़ीलैंड टीम के ठहरने की संभावना वाले होटल मायरा में भी इन्हीं तारीखों के लिए कमरे का किराया 30 हजार रुपये तक पहुंच गया है। इसके अलावा शहर के अन्य बड़े और मध्यम होटलों में भी 5 से 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

आम यात्रियों की जेब पर असर

दरअसल, स्टार खिलाड़ियों को करीब से देखने की चाह में कई प्रशंसक उन्हीं होटलों में रुकना पसंद करते हैं, जहां टीमें ठहरी होती हैं, जिससे मांग और बढ़ जाती है। अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के चलते रायपुर के होटल उद्योग के लिए यह अवधि भले ही लाभकारी साबित हो रही हो, लेकिन आम यात्रियों के लिए होटल ढूंढना अब कहीं ज्यादा महंगा हो गया है।

खाने-पीने के तय रेट, ओवररेटिंग पर सख्ती

दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम के भीतर खाने-पीने की सभी वस्तुओं के दाम पहले से तय कर दिए गए हैं। 100 ग्राम समोसा 50 रुपये, सैंडविच 60 रुपये, बर्गर 80 रुपये, पॉपकॉर्न कोन 60 रुपये, पॉपकॉर्न टब 100 रुपये और पिज्जा 250 रुपये में उपलब्ध होगा। आइसक्रीम और वेफर्स एमआरपी पर ही मिलेंगे। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए फूड स्टॉल कर्मचारियों की टी-शर्ट पर रेट लिखे जाएंगे और पूरे स्टेडियम में मेन्यू बोर्ड लगाए जाएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

मैच के मद्देनजर स्टेडियम को पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को हैंडओवर कर दिया गया है और अब आयोजन से जुड़ी सभी तकनीकी, प्रसारण और प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाएं बीसीसीआई के तय मानकों के अनुसार की जा रही हैं। मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्टेडियम में 350 से अधिक प्राइवेट बाउंसर्स, 45 से ज्यादा CSCS अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी 13 प्रवेश द्वारों पर पुलिस, प्राइवेट गार्ड और संघ के कर्मचारियों की तिहरी निगरानी रहेगी। बाउंड्री लाइन पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए जाएंगे। इसके अलावा नया रायपुर क्षेत्र में सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

पहली पारी के बाद स्टेडियम में एंट्री पर बैन

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने स्पष्ट किया है कि पहली पारी समाप्त होने के बाद स्टेडियम में किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। मैच शाम सात बजे शुरू होगा और दर्शकों की एंट्री दोपहर चार बजे से दी जाएगी। बिना फिजिकल टिकट के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और मैच के दिन टिकट रिडीम नहीं कराए जा सकेंगे।

प्रशासन भी अलर्ट, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

मैच को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के साथ समीक्षा बैठक कर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, फायर सेफ्टी, मेडिकल सुविधा और सीसीटीवी निगरानी को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों को दिशा-निर्देशों की जानकारी देने पर भी जोर दिया है।

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला यह टी20 मुकाबला न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक होगा, बल्कि रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए भी एक बड़े और यादगार आयोजन के रूप में देखा जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H