Raipur Crime News:  प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी रायपुर के थाना देवेंद्र नगर पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट (IPL Cricket) सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 1.4 लाख रुपये नकद और 4 मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनका उपयोग अवैध सट्टेबाजी के लिए किया जा रहा था. यह कार्रवाई 17 अप्रैल 2025 को रात 10:15 बजे सी रॉक होटल बार के सामने सार्वजनिक स्थल पर की गई.

थाना देवेंद्र नगर के पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने टाउन में गश्त के दौरान कार्रवाई शुरू की. सूचना मिली थी कि सी रॉक होटल बार के पास कुछ लोग मोबाइल के माध्यम से अवैध रूप से आईपीएल सट्टा संचालित कर रहे हैं.

पुलिस ने छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 और बीएनएस की धारा 112, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

इन तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. गिरीश अग्रवाल (25 वर्ष, एकता नगर, गुढ़ियारी)
  2. आकाश गोयल (33 वर्ष, सेक्टर 04, देवेंद्र नगर)
  3. अनमोल नायक (28 वर्ष, दलदल सिवनी, मोवा)

क्या-क्या मिला इन सटोरियों के पास से ?

  • 4 मोबाइल फोन:
  • गिरीश अग्रवाल: वनप्लस 9 प्रो (IMEI: 86876**********, 8687**********)
  • आकाश गोयल: वनप्लस 9 प्रो (IMEI: 86516**********, 86516**********)
  • अनमोल नायक: आईफोन 13 (IMEI: 35617**********, 3516177**********) और रियलमी 12 प्रो प्लस (IMEI: 86037**********/57)
  • नकद राशि: 1,40,000 रुपये
  • मोबाइलों में व्हाट्सएप और क्रोम के जरिए सट्टेबाजी के सबूत मिले.