Raipur IT Raid: प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर, ट्रांसपोर्टर्स समेत सप्लायर के 20 ठीकानों पर छापा शुक्रवार को मारा था. सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में करीब पौने तीन करोड़ रूपए कैश बरामद किए गए है.
आयकर विभाग ने ये कार्रवाई रायपुर में आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप और सिंघानिया बिल्डकॉन समेत अन्य जगहों पर की है. सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने कच्चे में प्रापर्टी खरीदी-बिक्री के भी कई पुख्ता प्रमाण भी मिले है. वहीं कई बैंक खातों की जानकारी भी आयकर विभाग की टीम को मिली है.
आयकर विभाग की टीम ने बिप्लव बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड देवेंद्र नगर रायपुर और आरके रोडवेज (आशीष अग्रवाल) राकेश अग्रवाल के घर में भी दबिश दी है. वहीं दुर्ग के महावीर कॉलोनी में सुबह से आईटी की रेड कार्रवाई चल रही है. महावीर कॉलोनी में रहने वाले फाइनेंसर कमलेश वैद्य के यहां आईटी ने दबिश दी थी. उक्त सभी जगहों पर खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी.