रायपुर. रायपुर की रॉयल ट्रेवल्स बस महाराष्ट्र के नाडेड़ में हाईजैक कर ली गई है. बस हाईजैक करने के बाद चालक और कंडक्टर की जमकर पिटाई भी की गई है. इस मामले की आज रॉयल ट्रेवल्स संचालक असगर अली ने एसपी अमरेश मिश्रा से लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि 30 दिसम्बर को टूर के लिए बस बुकिंग किया गया था. रॉयल ट्रेवल्स को कई किश्तों में पैसों का भुगतान भी किया गया. मगर महज 10-12 हजार रूपये भुगतान मामले पर चालक, कंडक्टर और बुकिंग पार्टी के बीच जमकर विवाद हो गया.
लाखों रूपये भुगतान के बाद जब चंद हजार रुपयों पर बात नहीं बन पाई तो महाराष्ट्र के बुकिंग पार्टी ने बस को हाईजैक कर लिया. बस हाईजैक करने के बाद चालक और कंडक्टर की जमकर पिटाई की गई. चालक और ड्राइवर से पैसे भी छीन लिए गए. बस ड्राइवर ने रोते-रोते रॉयल ट्रेवल्स संचालक असगर अली को सारा मामला बताया. संचालक के द्वारा जब बुकिंग पार्टी से बात की गई तब उनके द्वारा बुकिंग के पैसे वापस करने की बात कही गई. साथ ही बस सहित चालक-कंडक्टर को छोड़ने फिरौती की मांग करने की बात भी सामने आ रही है. फ़िलहाल मामले की लिखित शिकायत एसपी अमरेश मिश्रा से की गई है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट गई है.