रायपुर के न्यू शांति नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जतिन चौधरी ने LIC एजेंट सरनजीत कौर, उनके बेटे बलवीर सिंह सैन्स और अन्य के खिलाफ 45.53 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है. फर्जी LIC रसीदें और बिजनेस में दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर 2013 से 2024 तक जतिन से 5.75 लाख (पॉलिसी और लोन) और नितिश वर्मा, जगमोहन सिंह, भूषण झोडे से 39.78 लाख रुपये ठगे गए. सिविल लाइन थाने में IPC धाराओं 420, 406, 467 आदि के तहत FIR दर्ज हुई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Raipur News: प्रतीक चौहान.  रायपुर. न्यू शांति नगर में LIC बीमा और बिजनेस में दोगुना मुनाफा देने के नाम पर एक ठगी का मामला सामने आया है. स्थानीय निवासी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जतिन चौधरी ने पड़ोस में रहने वाली LIC एजेंट सरनजीत कौर, उनके बेटे बलवीर सिंह सैन्स और अन्य लोगों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की है. आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों और झूठे वादों के जरिए उनसे और अन्य लोगों से कुल 45,53,780 रुपये ठग लिए गए. पुलिस ने IPC की धारा 420, 406, 467, 468, 470, 471, 120बी और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Also Read: Raipur News: शेयर मार्केट के नाम पर ‘Agrawal ji’ से हुई 33,00,000 की ठगी

 जतिन चौधरी (43) न्यू शांति नगर में रहते हैं और रामकृष्ण अस्पताल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उनके पड़ोस में रहने वाली सरनजीत कौर (LIC एजेंट, नंबर 00984390) और उनका बेटा बलवीर सिंह सैन्स मिलकर LIC पॉलिसी का काम करते हैं. जतिन ने 2013 से 2024 तक अपने, पत्नी, बेटे, बहन और भांजे के नाम पर कुल 13 LIC पॉलिसी खरीदीं, जिनकी सालाना किस्तें 2,824 रुपये से 43,754 रुपये तक थीं. इनमें जीवन सरल, बीमा गोल्ड, मनी बैक, जीवन छाया, जीवन रक्षक और आधारशीला जैसी पॉलिसियां शामिल हैं.

जतिन का आरोप है कि सरनजीत और बलवीर ने पॉलिसी की किस्तें और लोन की रकम नगद या ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए ली, लेकिन LIC कार्यालय में जमा नहीं की. 2022 और 2023 की जमा रसीदें फर्जी दी गईं. जब जतिन ने 2024 में इनकम टैक्स के लिए पॉलिसी रसीद मांगी, तो LIC कार्यालय, पंडरी ने बताया कि उनके खाते में कोई रकम जमा नहीं हुई और रसीदें कूटरचित हैं. जानकारी के मुताबिक जतिन से ठगो ने 2022 और 2023 में दो पॉलिसियों (क्रमांक 368929509 और 386905584) के लिए 1,61,577 रुपये, 2024 की किस्तों के लिए 1,32,727 रुपये और पॉलिसी लोन के लिए 2,81,000 रुपये (कुल 5,75,304 रुपये) लिए गए. 

Also Read: ढाबा में खाना देर से देने पर बवाल, मैनेजर की जमकर पिटाई… इधर खुद को ‘बजरंग दल’ का सदस्य बताकर ढाबे में काटा बवाल

बलवीर ने जतिन के परिचितों- नितिश वर्मा (4,96,000 रुपये), जगमोहन सिंह नागपाल (5,93,649 रुपये) और भूषण कुमार झोडे (28,88,827 रुपये) को बिजनेस में दोगुना मुनाफा देने का लालच देकर ठगा. 

जतिन ने बलवीर के ICICI बैंक खाते में अपने HDFC खाते से मई 2022 से अक्टूबर 2022 तक 1,98,150 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. बाकी रकम नगद या किस्तों में दी गई. अब जतिन की शिकायत पर सिविल लाइन थाने ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, जालसाजी और आपराधिक साजिश की धाराओं में FIR दर्ज की है.