सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। रायपुर की जनता एवं सफ़ाई कर्मियों ने गंदगी को मात दी है. राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में रायपुर ने देश में 21वें स्थान से सीधे 6वें स्थान की ऊंची छलांग लगाई है. ‘फास्टेस्ट मूवर कैपिटल’, गार्बेज फ्री सिटी में 3 स्टार रेटिंग एवं सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में देश में चौथा स्थान मिला है. सहयोग मिलता रहा तो अगले साल पाँच कदम चलकर नम्बर वन बनेंगे. यह बात रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कही.
स्वच्छता का ख़िताब जीतकर रायपुर लौटे महापौर एजाज ने प्रेस कांफ्रेस में शहर की जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रायपुर को मिले स्वच्छता के सम्मान का श्रेय शहर की जनता और सफाई कर्मियों को सभी बधाई के पात्र है. सबसे ज्यादा बधाई के पात्र मुख्यमंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री हैं.
उन्होंने कहा कि देश के 4322 शहरों में 6वां स्थान मिला है. पहले रायपुर को एक भी स्टार नहीं मिला था, लेकिन इस बार तीन स्टार मिला है. हम अपने स्थान से संतुष्ट नहीं है. एसटीपी का काम चल रहा एसटीपी बन जाएँगा, फिर अंक बढ़ेगा. हमारे पास संसाधन की कमी है. इंदौर की बात करें तो 80 स्वीपिंग मशीन है, हमारे पास चार मशीन है, उनके पास छह सौ गाड़ियां हमारे पास ढाई सौ गाड़ियां हैं. हम नंबर वन के लिए तैयारी कर रहे हैं, इसमें जनता की सहयोग बहुत ज़रूरी है.
सभापति प्रमोद दुबे ने कहा ये अवार्ड रायपुर निवासियों का है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में छत्तीसगढ़ नंबर वन बना, साथ ही प्रदेश की राजधानी रायपुर को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अलग-अलग श्रेणी में 3 महत्वपूर्ण पुरस्कार मिला है. जो पहले स्थान पर हैं, वे हमसे 250 अंक आगे हैं. इस बार हमारा पूरा प्रयास नम्बर वन बनने का रहेगा.