नितिन नामदेव, रायपुर. रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा अपनी स्कूटर में ही शहर में घूमते हैं. और इसी वजह से वे हमेशा चर्चा में रहते हैं. वहीं शनिवार को विधायक जुनेजा अपनी स्कूटर पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को लेकर शहर का भ्रमण करने निकले. इस दौरान उन्होंने शहर के ट्रैफिक व्यवस्था से भी एसएसपी को अवगत कराया.

शहर में बढ़ती जनसंख्या के कारण हर चौक चौराहों पर जाम की समस्या रहती है. पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार शहर के सड़कों पर विभिन्न तरीकों से ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रण करने की कोशिश किया जा रहा है.

बता दें कि, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को पूर्व में ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में अवगत कराया था. SSP अग्रवाल ने विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के विधायक कार्यलय पहुंचकर कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा की थी. विधायक जुनेजा ने शहर के विभिन्न स्थानों में ट्रैफिक पुलिस प्रशासन के साथ दौरा कर देवेंद्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे, महिला थाना के सामने, शास्त्री चौक मस्जिद के सामने मल्टी रोड होने से जाम लगती थी. जहां रोटेट्ररी लगाकर ट्रायल सफल होने पर स्थाई रोटेट्री बनाकर ट्रैफिक नियंत्रण पर आया.

वहीं आज विधायक कुलदीप जुनेजा, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और डीएसपी ट्रैफिक पुलिस गुरजीत सिंह ने विधिवत पूजन कर सिग्नल लाइट का शुभारंभ किया. इस अवसर पर रायपुर पुलिस के साथ क्षेत्रीय पार्षद भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें