रायपुर। रायपुर नगर निगम का बजट इस बार 67 लाख के घाटे के साथ 1476 करोड़ 73 लाख 92 हजार रुपए का होगा। महापौर एजाज ढेबर ने बजट की जानकारी देते हुए बताया कि बजट के लिए प्रस्ताव को पारित करने अनुमोदन के लिए भेजा गया है. कोरोना की वजह से 27 मार्च की सामान्य सभा स्थगित की गई थी, इसमें रायपुर नगर निगम का बजट पेश किया जाना था.

अनुमोदन के लिए भेजे गए प्रस्ताव के संबंध में महापौर एजाज ढेबर ने बजट में शामिल योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि गोलबाजार में दुकानदारों को मालिकाना हक दिलाया जायेगा, शनिवार और रविवार को महिलाओं के लिए आनंद मेला की तर्ज पर व्यवसाय दिया जाएगा. टैंकर फ्री शहर का काम करेंगे. इसके अलावा मिशन क्लीन खारुन के साथ तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना की सफलता को देखते हुए इसे आगामी बजट में और लाया जाएगा. डॉक्यूमेंट बनवाने फास्ट्रेक व्यवस्था की जाएगी.

वित्तीय वर्ष 2021-22 में किये गये कार्यो की जानकारी

1. मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना :- माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की संवेदनशील सोच से राज्य प्रवर्तित मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना 01 नवम्बर 2020 से प्रारंभ की गई है। जिसमें प्रदेश में 60 मोबाईल मेडिकल वाहनों का संचालन किया जाना है।

2. नागरिक सुविधाओं के उन्नयन व सेवाओं के प्रभारी क्रियान्वयन के लिये रायपुर नगर निगम के अंतर्गत दो नये जोन की स्थापना इस वित्तीय वर्ष में की गई।

3. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना:- अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का शुभारंभ किया गया है। इसमें नगर निगम रायपुर क्षेत्र में तीन शासकीय स्कूलों बी.पी. पुजारी स्कूल, आर.डी. तिवारी स्कूल, शहीद स्मारक स्कूल को अंग्रेजी माध्यम के स्मार्ट स्कूल के रूप में उन्नत करने के लिए चयनित किया गया है।

4. बूढ़ा तालाब-विवेकानंद सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य:- रायपुर के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब विवेकानंद सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य का ई-लोकार्पण 01 नवम्बर 2020 किया गया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कोरोना की विषम परिस्थितियों के दौरान लगभग 07 माह की अल्पावधि में इस योजना को पूर्ण किया गया है।

5. सिटी कोतवाली थाना निर्माण कार्य:- रायपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के हृदय स्थल व सघन क्षेत्र में बने पुराने सिटी कोतवाली थाने को सर्व-सुविधायुक्त थाना के रूप में रूपये 5.98 करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है। नव निर्मित सिटी कोतवाली थाने का लोकार्पण दिनांक 24 नवम्बर 2020 माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया।

6. जवाहर बाजार परिसर का कायाकल्प:- इसका लोकार्पण 24 नवंबर 2020 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया। लगभग 20 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से इस परिसर के जीर्णांेद्धार उपरांत दशकों से किराएदार के रूप में व्यवसाय कर रहे 67 व्यवसायियों का मालिकाना हक प्रदान करने का ऐतिकासिक कार्य भी इस वर्ष छŸाीसगढ़ शासन द्वारा किया गया है। जिसमे परिसर के जीर्णांेद्धार में ऐतिहासिक मुख्य द्वार को यथावत रखा गया है।

7. कलेक्टोरेट उद्यान में जन सुविधाओं का उन्नयन:- कलेक्टोेरेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय कार्यालयों में आने वाले आम नागरिकों की सुविधा हेतु लगभग 75 लाख रू. की लागत से कलेक्टोरेट परिसर में आगुंतकों की बैठक की व्यवस्था एवं लैंडस्केपिंग, लाईटिंग व पेवर लगाकर आकर्षक उद्यान विकसित किया गया है।

8. आॅक्सीजोन स्मार्ट रोड कार्य:- रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ऑक्सीजोन के समीप 220 मीटर सड़क को जी.ई. रोड से राजा तालाब रोड को जोड़ने हेतु उन्नत किया गया है। लगभग राशि रू. 2.52 करोड़ की लागत से निर्मित इस सड़क में अंडरग्राउंड केबलिंग की व्यवस्था है।

9. यूथ हब:- इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का भूमिपूजन नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया द्वारा 6 नवंबर 2020 को किया गया । इस महत्वपूर्ण मार्ग को सुंदर, हरीतिमायुक्त आकर्षक स्वरूप देने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग 17.71 करोड़ की लागत से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का लाभ शहरवासियों को प्राप्त होगा।

10. पिंक केयर सेंटर:- राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके द्वारा शास्त्री बाजार और पंडरी कपड़ा मार्केट में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्मित आधुनिक महिला प्रसाधन सह शिशु देखभाल केन्द्र ‘पिंक केयर सेंटर’ का लोकार्पण 30 जनवरी 2021 को किया गया। शास्त्री बाजार में लगभग 18.30 लाख रूपए की लागत से तैयार किए गए पिंक केयर सेंटर में चार महिला प्रसाधन कक्ष है। इसके अलावा शिशु दुग्धपान के लिए पृथक से कक्ष निर्मित है।

11. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सकरी में संयंत्र की स्थापना:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वच्छता विषयक समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने एक ऐसे केंद्रीयकृत तंत्र की आवश्यकता महसूस हुई, जो घरों एवं दुकानों के कचरे को निष्पादन हेतु डोर-टू-डोर संग्रहित करें एवं माननीय एन.जी.टी. व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के अनुरूप संकलित इस कचरे का प्रसंस्करण भी कर सके। इन्हीं जरूरतों को पूरा करने नगर पालिक निगम, रायपुर और रामकी एनवायरो इंजीनियर लिमिटेड की अनुषंगी संस्था दिल्ली एम.एस.डब्ल्यू. साॅल्यूशन लिमिटेड द्वारा 22 फरवरी 2018 को एक अनुबंध कर इस दिशा में पहल शुरू की गई थी। इस संस्था द्वारा 9 मई 2018 से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कार्य सभी 70 वार्ड में शुरू किया गया।

12. गोल बाजार के व्यवसायियों को मालिकाना हक:- गोल बाजार क्षेत्र (गांधी बाजार अ एवं ब) के व्यवसायी लम्बे समय से इस क्षेत्र में व्यवसायरत है। रायपुर नगर निगम की पहल पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया जी के संवेदनशील सोच के अनुरूप नजूल भूमि, ब्लाॅक नं 92, प्लाट नं.-1 के 1,53,305 वर्ग फीट भूमि पर व्यवसायियों को मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन द्वारा उक्त भूमि को 1 रूपये टोकन दर पर रायपुर नगर निगम को प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इससे जहां एक ओर व्यवसायियों को स्थायी दुकानों पर मालिकाना हक मिलेगा, वहीं यह महत्वपूर्ण बाजार राजस्व आय के नये स्त्रोत विकसित करेगा।

13. रायपुर में लोक संस्कृति और परंपरागत लोक व्यंजनों से जुड़ी महिलाओं को प्रोत्साहित करने महिला शक्ति योजना गत विŸाीय वर्ष में शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया था। किन्तु कोरोना संक्रमण से उपजी विषम परिस्थितियों के कारण प्रस्तावित आनंद मेला के आयोजन को स्थगित किया गया था। इस वर्ष महिला शक्ति योजना के अंतर्गत हर शनिवार और रविवार को रायपुर की गृहणियों के लिए आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा।

14. जल आपूर्ति हेतु फिल्टर प्लांट आवर्धन योजना एवं नवीन पानी टंकियों का निर्माण/अमृत मिशन योजना:- राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में शहरों में परिवारों को बुनियादी सेवाएं (जैसे कि जलापूर्ति, सीवरेज एवं शहरी परिवहन) मुहैया कराने और सुख सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से अमृत मिशन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

15. हरित क्षेत्र विकास कार्य:- राजधानी रायपुर में अमृत मिशन योजनांतर्गत कुल 09 स्थानों पर उद्यान विकास कार्य किया गया है। कुल लागत राशि रू. 660.77 लाख से रायपुर शहर के मध्य 09 स्थानों में कुल 149389 वर्गमीटर को हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा चुका है।
पूरे शहर में 176 उद्यान हैं, जहाँ विभिन्न प्रजाति के वृक्षों हेतु पौधे रोपे जाएंगे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहर की सड़कों पर बने डिवाइडर्स में, जिनकी लंबाई लगभग 55 किलोमीटर है, पौधारोपण कर सड़क पर हरियाली की व्यवस्था की जाएगी।

16. मिशन क्लीन खारून:- रायपुर शहर की प्रमुख नदी खारून मेें विभिन्न स्थानों पर कुल 16 नाले सम्मिलित हो रहे हैं। इन नालों के माध्यम से दूषित पानी नदी तक पहुंच रहा है। खारून नदी के शुद्धिकरण हेतु अमृत मिशन योजनांतर्गत राशि रू. 235.00 करोड़ की लागत से तथा आवास एवं पर्यावरण विभाग छ.ग. शासन से राशि रू. 5.63 करोड़ की लागत से चार स्थानों पर एस.टी.पी. निर्माण एवं कुल 11.78 कि.मी. पाईप लाईन बिछाने का कार्य नगर पालिक निगम, रायपुर द्वारा किया जा रहा है। लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

17. तुंहर सरकार-तुंहर द्वार:- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की भावनाओं के अनुरूप नगर पालिक निगम, रायपुर द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने ”तुंहर सरकार-तुंहर द्वार“ कार्यक्रम का आयोजन 27 जनवरी से 02 मार्च 2021 तक किया गया। नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्ड में 35 दिनों तक शिविर का आयोजन कर आम लोगों की समस्याएं सुनी गई एवं मौके पर ही 40 हजार से भी अधिक लोगों को इस शिविर का सीधा लाभ मिला।

18. चैक-चैराहों का उन्नयन व सौंदर्यीकरण:- शहर के महत्वपूर्ण चैक-चैराहों के सांैदर्यीकरण की दिशा में विशेष पहल की गई है। इसके तहत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की गरिमामय उपस्थिति में 23 जनवरी 2021 को स्वर्गीय पं. विद्याचरण शुक्ल चैक का अनावरण किया गया। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 55 लाख रूपए की लागत से कायाकल्प किए गए इस चैक में झीरम के शहीदों की स्मृति में स्थापित उनके नाम पट्टिका का अनावरण के साथ ही आकर्षक फव्वारे, एल.ई.डी. लाइट व स्क्रीन आदि सौंदर्यीकरण कार्य कर रायपुर की जनता को समर्पित किया गया है। इसके अलावा कबीर चैक, पुतरा-पुतरी चैक, शहीद वीरनारायण चैक व आकाशवाणी चैक का सौंदर्यीकरण कार्य भी पूर्णता की ओर है।

19. रायपुर में रूचि अनुरूप सुविधाओं को बढ़ावा देने की गतिविधियां भी कोरोना काल में संचालित रही। इसके तहत तेलीबांधा क्षेत्र में 10 करोड़ रूपये की लागत से इंटरटेनमेंट जोन निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में है। पी.पी.पी. मोड पर संचालित होने वाले इस इंटरटेनमेंट जोन की शुरूआत इस बजट वर्ष में होगी।

20. खेलकूद हेतु राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता हेतु 01 माह का शिविर संबंधि आयोजन हेतु इस वर्ष 50 लाख रूपये की राशि का प्रावधान बजट में रखा गया है इस आयोजन से राज्य के युवा खिलाडियो में खेत भावना एवं खेल के प्रतिभाओं के खेल के प्रति रूझान बढेगा।

21. चैक चैराहो पर स्थित महापुरूषो की मूर्ति धातु फ्रेम से संरक्षित कर उनकी जीवनी संबंधी जानकारी पट्किा लगायी जावेगी।