रायपुर। कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम से एजाज ढेबर को अपना महापौर उम्मीदवार बनाया है, तो वही बीजेपी ने मृत्युंजय दुबे को महापौर प्रत्याशी घोषित किया है. बीजेपी के बाकी तीन दावेदारों ने अपना नाम वापस ले लिया है.

कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एजाज ढेबर ने अपनी जीत का दावा किया है और कहा कि दो घंटे में जीत का पताका लहराएंगे. बीजेपी का दावा खोखला है जीत हमारी ही होगी. कांग्रेस की ओर से दूसरी बार पार्षद बने एजाज ढेबर का ही नाम महापौर के लिए सबसे आगे चल रहा था.

मृत्युंजय दुबे ने कहा कि भाजपा का महापौर बन रहा है. भाजपा के साथ निर्दलीय है. 4 सालों में भाजपा ने जो काम किया है और मैंने जो काम किया है उस आधार पर मुझे वोट दिया जाएगा.

बीजेपी की ओर से महापौर के लिए पहले चार उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी करते हुए नामांकन भर दिया था. लेकिन बाद में तीन पार्षदों ने नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब भाजपा ने महापौर प्रत्याशी मृत्युंजय दुबे को ही बनाया है.

बता दें कि रायपुर नगर निगम की कुल 70 सीटों में से कांग्रेस के पास 34 बीजेपी, 29 अन्य 7 सीट है. लेकिन सभी निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. कांग्रेस के पास पूर्ण महुमत जरूर है, लेकिन बीजेपी उसे कड़ी टक्कर देने में लगी है. हो सकता है कि वोटिंग के दौरान कुछ क्रास वोटिंग भी पड़े. ऐसे में रायपुर का महापौर कौन बनेगा इसका अंतिम फैसला शाम तक पता चल जाएगा.