सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. रायपुर नगर पालिक निगम ने सभी 10 जोनों में टीमों को तैनात कर दिया है. जिला प्रशासन के आदेशानुसार संक्रमण के रोकथाम के लिए लोक स्वास्थ्य सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. निगम सभी बिना मास्क लगाए बाजार और सड़क पर घूमते मिले 698 लोगों पर चालान काटने की कार्रवाई की गई है. उनसे 64 हजार 490 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

लापरवाही से बढ़ रहा कोरोना वायरस

इस चलानी कार्रवाई से स्पष्ट हो रहा है कि लोग कोरोना का दंश भूल गए हैं. यही लापरवाही पहले चरण में हुई थी. जिसका खामियाजा दूसरे चरण में मौत का तांडव देखने को मिला. प्रदेश में 13 हजार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई. दूसरे चरण के बाद अब फिर वहीं लापरवाही देखने को मिल रही है. कहीं तीसरे चरण को आमंत्रण तो नहीं दे रहे हैं.

 मास्क नहीं लगाने पर 64 हजार 490 रुपए का जुर्माना

आज नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों में अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क लगाए बाजार और सड़क पर घूमते मिले 698 लोगों पर चालान काटने की कार्रवाई की गई है. मास्क नहीं पहनने पर 64 हजार 490 रुपए का जुर्माना वसूला गया है. सभी लोगों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी भी दी गई है. यह लोक स्वास्थ्य हितकारी अभियान नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों में निरंतर जारी रहेगा.

जानें किस जोन में कितना वसूला गया जुर्माना

  • जोन 1 में 99 लोगों से 9750 रुपए का जुर्माना.
  • जोन 2 ने 119 लोगों से 11950 रुपए का जुर्माना.
  • जोन 3 ने 62 लोगों से 4150 रुपए का जुर्माना.
  • जोन 4 ने 37 लोगों से 3550 रुपए का जुर्माना.
  • जोन 5 ने 127 लोगों से 9950 रुपए का जुर्माना.
  • जोन 6 ने 32 लोगों से 2940 रुपए का जुर्माना.
  • जोन 7 ने 83 लोगों से 6450 रुपए का जुर्माना.
  • जोन 8 ने 51 लोगों से 6500 रुपए का जुर्माना.
  • जोन 9 ने 34 लोगों से 3950 रुपए का जुर्माना.
  • जोन 10 में 54 लोगों से 5400 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material