रायपुर। रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने महापौर पद के लिए जीत की हैट्रिक लगा दी है. नगर निगम में फिर से कांग्रेस राज होगा, क्योंकि एजाज के सर ‘महापौर’ का ताज सज गया है. कांग्रेस के नए महापौर एजाज ढेबर चुने गए हैं.

बीजेपी प्रत्याशी मृत्युंजय दुबे को 29 वोट मिला है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी एजाज ढेबर को 41 वोट मिला हैं. इस तरह राजधानी रायपुर में कांग्रेस ने निर्दलीयों के समर्थन के साथ बड़ी जीत दर्ज की है.

जीत के बाद महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि जीत का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा को जाता है. उन्होंने कहा कि रायपुर में नाली, पानी, बिजली और सड़कों में दौड़ती भागती जानवर जैसे अन्य समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता होगी. कांग्रेस से नहीं बीजेपी से क्रॉस वोटिंग हुई है, तभी 41 से विजयी हुआ. बीजेपी वाले बताएं जो कांग्रेस पर सवाल उठा रहे थे कि उनके पक्ष से अब क्रॉस वोटिंग हुई है.

बता दें कि सभी 7 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया था. जिसके बाद कांग्रेस के पास 41 पार्षद हो गए थे. एजाज ढेबर के जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच जश्न का माहौल है. नगर निगम के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं. रायपुर नगर निगम की कुल 70 सीटों में से कांग्रेस के पास 34 बीजेपी, 29 अन्य 7 सीट मिला था.