सत्या राजपूत, रायपुर. जागृति नगर में पीलिया के मरीज मिलने की शिकायत के बाद रायपुर नगर निगम अलर्ट हो गई है. निगम की टीम द्वारा इस मोहल्ले के साथ ही बगल के मोहल्ले त्रिमूर्ति नगर में भी घर-घर जाकर पीलिया के संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है.
निगम की स्वास्थ्य और जलप्रदाय विभाग की टीम यहां घर-घर जाकर संदिग्ध मरीजों के साथ ही पेयजल की भी जांच कर रही हैं. घरों तक पहुंचने वाली पेयजल मानकों पर खरी पाई गई निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि घनी बस्ती होने के कारण पिछले दो दिनों से यहां एमएमयू वाहन लगाकर पीलिया के साथ ही अन्य बीमारियों की भी जांच की जा रही है.
एनीमिया की भी मिली शिकायत
पाणिग्रही ने बताया कि, मंगलवार को पीलिया के दो मरीज मिले हैं. इनमें से एक को मेकाहारा भेजा गया है, तो वहीं दूसरे को दवा देकर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. यहां टाइफाइड के भी दो मरीज मिले हैं. बस्तियों में एनीमिया की शिकायत के मद्देनजर यहां इसकी भी जांच की जा रही है. एनीमिया से पांच महिलाएं और लड़कियां पीड़ित पाई गई हैं. जिन्हें हेमोग्लोबिन की दवा दी गई है.
इसे भी पढ़ें : रिश्वतखोरी का VIDEO: CG में घूस लेते पटवारी का वीडियो वायरल, काम करवाने के बदले किसान से लिए थे पैसे, एसडीएम ने किया निलंबित…
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें