रायपुर।  महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में कर वसूली को लेकर रणनीति बनाई गई. मीटिंग में इस साल 210 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य ऱखा गया है. इस दौरान महापौर ने कहा कि अब तक 40 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है. नोटिस के बाद भी कर नहीं चुका रहे हैं. कर नहीं भरने वाले बड़े बकायदारों का नाम भी उजागर किया जा रहा है.

महापौर एजाज़ ढेबर ने बताया कि आज कर वसूली को लेकर बैठक हुई है. नियमों में सरलीकरण भी की गई है. पहले की प्रक्रिया कर देने वाले और लेने वाले दोनों के लिए कठिन थी, लेकिन अब तो इसको सरलीकरण किया गया है. घर बैठे ऑनलाइन, कार्ड्स से, बैंक से अब आराम से कर भरा जा सकता है.

इस साल समस्त कर वसूली के लिए 210 करोड़ तक का लक्ष्य है. वर्तमान में 40 करोड़ वसूला जा चुका है. बाक़ी के लिए अभियान चलाकर कार वसूला जाएगा. कर वसूली का यही समय होता है. इसलिए ज़्यादा बड़े बकायादारों को पहले नोटिस भेजा गया है.

मेयर ने कहा कि उसके बावजूद भी कर नहीं भरने पर उनका नाम सार्वजनिक भी किया जा रहा है. कर वसूली में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी कई लापरवाही की जाती है तो उसमें कार्रवाई भी होगी. यह दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला