प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर नगर पालिका निगम के आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर जोन 8 के नगर निवेश विभाग ने शहीद भगत सिंह वार्ड (क्रमांक 21) के टाटीबंध क्षेत्र में 1746 वर्गफुट के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. जोन 8 की कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल के मार्गदर्शन में उप अभियंता लोचन प्रसाद चौहान की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई. जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने अभियान चलाकर स्वीकृति के विपरीत बने इस निर्माण को तत्काल तोड़ा और संबंधित निर्माणकर्ता को भविष्य में नियमों का पालन करते हुए निर्माण करने की कड़ी हिदायत दी.

