सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। सरकारी विभाग ही निगम का टैक्स दबाकर बैठे हैं. नगर निगम ने टैक्स नहीं पटाने पर 9 विद्युत कार्यालयों को नोटिस जारी किया है. इन कार्यालयों की ओर से वर्ष 2010 से निगम को कर की अदायगी नहीं की गई है. इन कार्यालयों पर 91 लाख रुपए कर बकाया है.

निगम पालिका निगम उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य ने बताया कि 2010 से 9 बिजली कार्यालयों पर निगम का 91 लाख रुपए टैक्स बकाया है. राजस्व वसूली को अभियान की तरह कड़ाई बरते हुए पहले नोटिस भेजा रहा है, नोटिस के बाद भी टैक्स नहीं भरा गया तो नियमानुसार कुर्की और नीलामी की कार्रवाई की जाएगी. जिन नौ बिजली कार्यालयों को नोटिस भेजा गया है, उनमें से सबसे ज्यादा या कहें बकाया का आधा 51 लाख रुपए केवल पं ईश्वरीचंद शुक्ल वार्ड14 (रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय) कार्यालय का है.