सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। 20 हजार वर्ग फीट जमीन पर अवैध निर्माण के मामले में एक दिन कार्रवाई करने के बाद नगर निगम अधिकारियों के हाथ-पांव ढीले पड़ गए हैं. जबकि लगातार पांच दिनों तक कार्रवाई कर अवैध निर्माण हटाने के लिए टीम लगाई गई थी.

जोन क्रमांक 2 देवेन्द्र नगर पंडरी कपड़ा मार्केट के पीछे आवासीय जमीन पर 20 हजार वर्ग फीट अवैध तरीके से कॉम्प्लेक्स खड़ा कर दिया था. मदन लोढ़ा के इस निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करने के लिए निगम ने बड़ा अमला लगाया था, लेकिन एक दिन की कार्रवाई के बाद ही काम बंद कर दिया गया. अब सवाल यह है कि आखिर किसके आदेश पर कार्रवाई रोकी गई.

इस मामले में महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मुझे पदभार ग्रहण किए कुछ ही दिन हुए हैं. इस मामले में अभी जानकारी नहीं है. किस तरह की कार्रवाई की जा रही थी, अवैध निर्माण का मामला है तो पता करता हूं, कार्रवाई यदि रोकी गई है तो क्यों रोकी गई है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिस दिन महापौर ने पदभार ग्रहण किया था, उस दिन लल्लूराम ने इस पर सवाल किया था, तब भी उनका जवाब यही था जो अब दे रहे हैं.

वहीं निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने भी मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे जानकारी नहीं है, आपके माध्यम से पता चला कि जोन-2 में अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई रोकी गई है, तो पता करता हूं. वहीं जोन क्रमांक दो के कमिश्नर नेतराम चंद्राकर ने इस मामले पर कुछ भी कहने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि हमें कुछ बोलने की अनुमति नहीं है, आप मुख्य कमिश्नर से बात करें. कुल मिलाकर कार्रवाई रोकने को लेकर सभी जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : मदन लोढ़ा के पांच मंजिला कॉम्पलेक्स पर चला निगम का हथौड़ा, धौंस और राजनीतिक एप्रोच भी नहीं आया काम…