रायपुर. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. अब रायपुर नगर निगम बताएगा कि शहर में किसकी कितनी इज़्ज़त है. इसको जांचने का पैमाना भी अनोखा है. किसके पास कितनी दौलत है, कितनी शोहरत है. इससे शहर में आपकी इज़्ज़त का फैसला नहीं होगा बल्कि आप कितनी सफाई रखते हैं. इससे आपकी इज़्ज़त बढ़ेगी. और हां बात को हल्के में बिल्कुल मत लीजिएगा. क्योंकि अगर गंदगी की तो गंदे होने का सर्टिफिकेट भी देगी नगर निगम.

तो जुट जाइये सफाई में. क्योंकि 1 दिसंबर से हर वार्ड, हर होटल, हर संस्थान में नगर निगम की टीम पहुंचेगी और सफाई का जायज़ा लेगी. इसके नंबर भी 1 से10 तक मिलेंगे.  जो जितना गंदा उसे उतने ज्यादा नंबर.

तो अगर बनना है नंबर वन. तो अभी से शुरू कीजिए सफाई. इस अभियान की शुरुवात 15 नवंबर से ही कर दी जाएगी और सभी संस्थानों को अपने आस पास सफाई रखने के तरीके भी बताए जाएंगे. रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की ये स्मार्ट योजना नगर निगम आयुक्त रजत बंसल की देख रेख में चलेगी और खुद मुख्यमंत्री भी इसकी तारीफ कर चुके हैं.