सत्या राजपूत, रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम के जोन-8 राजस्व विभाग ने वर्षों से लंबित संपत्ति कर (प्रॉपर्टी टैक्स) बकाया नहीं चुकाने वाले बड़े बकायादारों के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेश तथा जोन-8 जोन कमिश्नर के निर्देशानुसार वार्ड क्रमांक 1 और 2 क्षेत्र में स्थित 15 बड़े बकायादारों के व्यवसायिक परिसरों को तत्काल ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया।

बता दें कि यह कार्रवाई उन बकायादारों पर की गई, जिन्होंने निगम द्वारा जारी डिमांड बिल, डिमांड नोटिस और अंतिम नोटिस को लगातार नजरअंदाज किया था। राजस्व वसूली को लेकर निगम की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

सीलबंदी की यह कार्रवाई कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, जोन-8 सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल, राजस्व निरीक्षक राजेश मिश्रा, सहायक राजस्व निरीक्षक खगेंद्र सोनी, राम कुमार अवसर और चंदन रगड़े की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

इन क्षेत्रों में की गई सीलबंदी

नगर निगम की यह सख्त कार्रवाई वीर सावरकर नगर, वार्ड क्रमांक 1 तथा पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 में की गई, जहाँ कुल 15 व्यवसायिक परिसरों को सीलबंद किया गया।

सीलबंदी के दौरान बकायादारों में मचा हड़कंप

कार्रवाई के दौरान एक बड़े बकायादार ने सीलबंदी होते ही तत्काल अपनी संपूर्ण बकाया राशि जमा कर दी, जिससे भुगतान के बाद उसे राहत दी गई। वहीं एक अन्य बड़े बकायादार ने तीन दिनों के भीतर पूरा बकाया जमा करने का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद उसकी सीलबंदी की कार्रवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई।

प्रमुख बकायादारों के नाम और बकाया राशि

  • रामानंद अग्रवाल – ₹4,95,936 बकाया, परिसर सीलबंद
  • सीमा सिंह – ₹66,007 बकाया, परिसर सीलबंद
  • शिव कुमार अग्रवाल – ₹1,33,361 बकाया, परिसर सीलबंद
  • प्रकाश चंद्राकर एवं घनश्याम चंद्राकर – ₹1,08,726 बकाया, 3 दिन में भुगतान का आश्वासन, सीलबंदी स्थगित

वार्ड क्रमांक 1 से प्रमुख बकायादार:

  • सुकदेव सिंह – ₹14,81,746 (सबसे बड़ा बकाया), परिसर सीलबंद
  • प्रीतम सिंह एवं जीत सिंह – ₹5,23,112 बकाया, परिसर सीलबंद
  • हरवंश सिंह, महेंद्र सिंह, सुरजीत कौर – ₹4,46,911 बकाया, परिसर सीलबंद
  • शकुंतला देवी अग्रवाल – ₹1,03,694 बकाया, सीलबंदी के दौरान तत्काल पूरा भुगतान किया

अभियान आगे भी रहेगा जारी

नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि राजस्व वसूली के लिए नोटिस के बाद अब सीलबंदी और कुर्की जैसी सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जिन बकायादारों ने अब तक टैक्स जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की इस कार्रवाई से यह साफ संदेश गया है कि लंबे समय से बकाया रखने वालों को अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H