Raipur News: प्रतीक चौहान. राजधानी रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में एक युवक के हंगामे मचाने का मामला सामने आया है. अस्पताल के रैंप में युवक ने बाईक चढ़ा दी और कांच का गेट तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने उसे रोक दिया. इससे पहले युवक ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया और स्टील की चेयर फेंकी.


इस पूरे मामले को लेकर आरोपी युवक के खिलाफ अस्पताल प्रबंधन ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जहां आरोपी को हिरासत में लिए जाने की सूचना है. अब आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.
इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवक स्टील की चेयर फेंकते हुए और बाईक अस्पताल में चढ़ाते हुए दिखाई दे रहा है.