Raipur News : रायपुर. नगर निगम जोन 10 की टीम ने मंगलवार को बोरियाखुर्द में हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की है. यह कार्रवाई जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे के नेतृत्व में आरडीए बिल्डिंग के पास करीब 3 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर की गई. इसमें डीपीसी मुरुम मार्ग को मशीन से ध्वस्त कर मार्ग बाधित किया गया. इसके पूर्व जोन 10 अंतर्गत 2 अवैध प्लाटिंग प्रकरणों पर 1,845 हेक्टेयर क्षेत्र में अधिनियम अनुसार प्रबंध अधिग्रहण की कार्रवाई करने आम सूचना प्रकाशन किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि रायपुर नगर निगम द्वारा प्रबंध अधिग्रहण की ऐसी कार्रवाई पहली बार की गई है.

इसे भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड का असर तेज, इन इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर की संभावना

26 गोडाउन को नोटिस (Raipur News)

लालपुर फल मंडी के पीछे आवासीय भवन का व्यावसायिक उपयोग करने पर 26 गोडाउन संचालकों को नोटिस जारी किया गया है. नियम अनुसार नोटिस प्रक्रिया पूरी होने के बाद अवैध निर्माण हटाने और सीलबंद या नियम अनुसार गोडाउन संचालकों को राजीनामा कराने प्रेरित किया जा रहा है. नगर निगम जोन 10 की टीम ने सड़क बाधा, ग्रीन नेट और सीएंडडी वेस्ट सहित अन्य पर 21 हजार रुपए का चालान जारी किया.