Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. भगवान राम और माता सीता, भगवान लक्षमण और बाहुबली हनुमान की झांकी के साथ पहली बार चलित अखंड रामायण का पाठ राजधानी में होने जा रहा है. ये चलित अखंड रामायण पाठ ‘कुछ फर्ज हमारा भी’ नाम की संस्था द्वारा कराया जा रहा है, ये संस्था जरूरत मंद बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य के लिए काम करती है.

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नितीन सिंह राजपूत ने बताया कि 21 जनवरी को सुबह 9 बजे वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर से झांकी शुरू होगी. इसके बाद झांकी तेलीबांधा, अवंति विहार, खम्हारडीह चौक से कचना रेलवे फाटक होते हुए विधानसभा व्हीआईपी रोड, मोवा, लोधी चौक होते हुए पंडरी पहुंचेगी. इसके बाद मरहीमाता चौक, जेल रोड, फाफाडीह चौक, स्टेशन, तेलघानी नाका होते हुए हनुमान मंदिर राठौर चौक पहुंचेगी.

 इसके बाद अगले दिन झांकी राठौर चौक से सुबह 11 बजे निकलकर रामसागर पारा, सिंधी स्कूल, अग्रसेन चौक, चौबे कॉलोनी, समता कॉलोनी, राजकुमार कॉलेज, जीई रोड, मोहबा बाजार, पिकाडली होटल से कोटा होते हुए भारत माता चौक और फिर मारूति मंगलम के पास स्थित हनुमान मंदिर में झांकी समाप्त होगी.

आप भी कर सकते है रामायण पाठ

इस झांकी की खास बात ये है कि इसमें 20-25 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है. जिसमें राम भक्त अपनी स्वेच्छा अनुसार रामायण पाठ कर सकते है. इसके अलावा अन्य गाड़ी में वृंदावन से आई 16 लोगों की टीम रामायण पाठ करेगी.