Raipur News : नितिन नामदेव, रायपुर. जिले के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सरिया फैक्ट्री में देर रात खड़ी ट्रक में अचानक भीषण (Burning Truck In Raipur) आग लग गई. आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन काफी देर तक मशक्कत के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका. ट्रक जलकर खाक हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. (Fire In Truck)

इसे भी पढ़ें : Raipur Crime News : मोवा रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात लाश मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे यह घटना हुई. सरिया फैक्ट्री के परिसर में खड़ी ट्रक में अचानक आग लगी. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. शुरुआत में आग बुझाने का प्रयास किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हालांकि घटना में ट्रक पूरी तरह जल गई. वाहन में आग लगने का कारण अज्ञात है. पुलिस की टीम इसकी जांच कर रही है.
देखें वीडियो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


