Raipur Marine Drive Parking Fees : नितिन नामदेव, रायपुर. राजधानी के लोगों के शाम का पसंदीदा ठिकाना तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में अब पार्किंग शुल्क लेने का फैसला लिया गया है. बढ़ते ट्रैफिक दबाव का हवाला देते हुए निगम ने पाथवे को पार्किंग जोन घोषित किया है. इस फैसले के तहत बैनर लगाए जाने के बाद से ही स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. शनिवार को महापौर मीनल चौबे तेलीबांधा तालाब पहुंची. इस दौरान उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में नए निर्णय पर स्थिति स्पष्ट की. महापौर ने बताया कि पार्किंग शुल्क दोपहर 12 बजे से लागू होगा, जबकि मॉर्निंग वॉक के लिए आने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

निगम कर्मचारी करेंगे मॉनिटरिंग, जनता से मांगा गया सुझाव

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य पार्किंग से पैसा कमाना नहीं है, बल्कि लोगों को व्यवस्थित और सुरक्षित सुविधा देना है. इसके साथ ही नगर निगम के कर्मचारी मौके पर रहकर मॉनिटरिंग करेंगे. वह फूड जोन में आने वाले वाहनों के मुख्य समय का आंकलन करेंगे. महापौर ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि व्यवस्था सुधारने के लिए आमजन अपने सुझाव दे सकते हैं, ताकि सभी के हित में बेहतर समाधान निकाला जा सके.

विरोध की तैयारी में कांग्रेस

तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में पार्किंग शुल्क के फैसले को लेकर कांग्रेस भी विरोध के मूड में है. रायपुर कांग्रेस शहर के जिला अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे का कहना है कि कांग्रेस जल्द इसका विरोध करेगी.

चार पहिया के लिए 20 रुपये और दोपहिया के लिए 10 रुपये

बता दें कि नगर निगम द्वारा तेलीबांधा तालाब के पाथवे क्षेत्र में पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके तहत चार पहिया वाहनों के लिए 4 घंटे का शुल्क 20 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए 12 घंटे का 10 रुपये तय किया गया है. इस निर्णय के बाद फुटपाथ को पार्किंग में तब्दील किए जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है. इसको लेकर तेलीबांधा तालाब में बैनर भी लगाए गए हैं.